शुक्रवार, 21 नवंबर 2014

राजे ने पूछी घनश्याम तिवाडी की कुशलक्षेम

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरूवार शाम यहां भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक घनश्याम तिवाडी की कुशलक्षेम पूछी। राजे ने फोर्टिस अस्पताल में भर्ती तिवाडी की पत्नी एवं पुत्र से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

उन्होंने चिकित्सकों से तिवाडी के उपचार के बारे में भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने दुर्लभ जी अस्पताल में भर्ती राजस्थान कौशल विकास एवं आजीविका निगम के चेयरमैन एवं पूर्व मुख्य सचिव मीठा लाल मेहता की कुशलक्षेम भी पूछी और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Senior bjp leader ghanshyam tiwari hospitalized

तिवाड़ी का स्वास्थ्य स्थिर

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक घनश्याम तिवाडी का स्वास्थ्य स्थिर बना हुआ हैं। फोर्टिस अस्प्ताल के सूत्रों के अनुसार डॉ.दीपेन्द्र भण्डारी एवं रमेश रूपराम सहित चिकित्सकों टीम उनकी जांच कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उनके उपचार की सही दिशा तय की जाएगी। उल्लेखनीय है कि तिवाडी के सीने में दर्द की शिकायत होने के बाद बुधवार को उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें क्रिटीकल आईसीयू में रखा गया है। -

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें