शनिवार, 22 नवंबर 2014

बालोतरा में शांतिपूर्वक हुआ मतदान ,असी फीसदी मतदान

बालोतरा में शांतिपूर्वक हुआ मतदान ,असी फीसदी मतदान 
रिपोर्ट। ओम प्रकाश सोनी 



बालोतरा। बालोतरा में लोकतंत्र का पर्व कहे जाने वाले आम निकाय चुनाव शांतीपूर्वक तरीके से आयोजित हुये। छुट पुट घटनाओ को छोड़कर शहर में कही से भी किसी प्रकार की अप्रिय वारदात की कोई खबर नही है। शुरूवात में मतदान की गती पर सर्द मोसम ने बे्रक लगा रखा था पर बाद में दिन चढने के साथ ही मतदान की गती बढने लगी। दोपहर को एक बजे तक 50 फीसदी मतदान हो चुका था उसें बाद मतदा न की गती बढी ओर शाम को छ बजे तक करी ब 80 फीसदी मतदान हुआ। मतदान को लेकर प्रशासन की ढिलाई के चलते अनेक स्थानो पर आंचार सहिता की धज्जियां उडती भी दिखी। मतदान केन्द्रो के 100 मीटर के दायरो में प्रत्याशियो के चूनावी पोस्टर लगे हुए थे तो मतदान केन्द्रो के अंदर ही प्रत्याशी ओर उनके पोलिंग एजेंट मतदान आंचार सहिता को ताक पर रखकर मांेबाईल का उपयोग कर रहे थे। चुनाव विभाग को जानकारी दिये जाने के बाद भी आंचार सहिता को तोडने वाले लोगो के खिलाफ कोई कार्रवाई नही हो रही है। जहां से भी प्रशासन को फर्जी मतदान की शिकायते मिली उन स्थानो पर प्रशासन ने मय पुलिस जाब्ते के जाकर व्यवस्था सुचारू करवाई। वार्ड नंबर सात में भी निदर्लीय प्रत्याशी के पक्ष में फर्जी मतदान की जानकारी थी जिस पर वार्ड 7 के मतदान केन्द्र पर दिन भर भारी पुलिस जाब्ता मोजुद रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें