बुधवार, 12 नवंबर 2014

जैसलमेर नहर में पानी चोरी पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक का आकस्मिक निरीक्षण



जैसलमेर नहर में पानी चोरी पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक का आकस्मिक निरीक्षण
नहर से पानी चोरी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश
पुलिस थाना मोहनगढ में सीएलजी मीटिंग का आयोजन
जिला जैसलमेर में स्थित इंदिरा गाॅधी नहर परियोजना जोकि जिले के नोख, नाचना, मोहनगढ एवं रामगढ थाना क्षेत्र से होकर गुजरती है। नहरी पानी से इस गाॅव में खेती बाडी की जाती है तथा फसल पैदा होती है। हाल के समय में कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा नहरी पानी चोरी एवं अवैध बुवाई की घटनाओं को देखते हुए तथा पानी चोरी की लगातार मिल रही शिकायतों के मदेनजर आज दिनंाक 12.11.2014 को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार द्वारा पुलिस थाना मोहनगढ पहुॅच कर नहर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा रामगढ एवं मोहनगढ के बीच स्थित नहर पर लगे अवैध साईफन एवं मौगों को नष्ट करवाया गया । उक्त कार्यवाही के समय पुलिस अधीक्षक के साथ किशनपालसिंह, वृताधिकारी वृत नाचना, माणकराम थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ, मोहनलाल थानाधिकारी पुलिस थाना रामगढ मय जाब्ता उपस्थित रहे। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना मोहनगढ में सीएलजी सदस्यों एवं मौजिस प्रतिशिष्ट व्यक्यिों के साथ सीएलजी मीटिंग का आयोजन किया गया तथा उनकी समस्याओं को सुना एवं उनका निस्तारण करने हेतु उचित निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त लोगों को नहर से अवैध पानी चोरी नहीं करने हेतु समझाईश की गई तथा भविष्य में कोई पानी चोरी करते हुए मिले तो उसकी जानकारी पुलिस थाना एवं पुलिस कंट्रोल रूम को देने की अपील की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा थनाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नहरी क्षेत्र. में ज्यादा से ज्यादा गश्त कर नहर पानी चोरी करने वालों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही अमल में लावे।

’’’ज्भ्म् म्छक्’’’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें