बुधवार, 19 नवंबर 2014

राजस्थान रोडवेज की बसों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

जयपुर। राजस्थान रोडवेज की बसों में छेड़छाड़, चोरी या जहरखुरानी के अपराधियों पर अब लगाम लग सकेगी। बस में लगा सीसीटीवी कैमरा उन पर निगाह रखेगा। इतना ही नहीं ट्रेनों की तरह रूट पर बसों की लोकेशन भी पता चल सकेगी।

राजस्थान रोडवेज ने मंगलवार को कैमरे और व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगाने के लिए निजी क्षेत्र की कंपनी रोजमार्टा के साथ अनुबंध किया है।
cctv camera  faulty In rajasthan roadways buses soon

रोडवेज सूत्रों के अनुसार व्हीकल ट्रैकिंग उपकरण बसों में लगाया जाएगा। यह उपकरण रोडवेज कंट्रोल रूम से जुड़ा होगा, जिससे बसों की लोकेशन पता चल सकेगी।

एक बस पर उपकरण लगाने की लागत 560 रूपए आएगी। वाहनों में सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे। निगम के अध्यक्ष व प्रबंधक निदेशक भास्कर ए. सावंत , रोडवेज की कार्यकारी निदेशक उर्मिला राजोरिया व रोजमार्टा टेक्नोलॉजी के उपाध्यक्ष संदीप डोफ्टर ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें