शनिवार, 29 नवंबर 2014

बांसवाड़ा। रमिला ने निभाया बहन का फर्ज

बांसवाड़ा। रमिला ने निभाया बहन का  फर्ज 

बांसवाड़ा। उपला घंटाला गांव की 19 साल की रमिला ने पिता की मौत और मां के छोड़ जाने के बाद मजदूरी कर भाई-बहनों का भरण-पोषण किया।

जब उसकी शादी की बात आई तो उसने पति पिन्टू व ससुराल पक्ष के लोगों से शादी के बाद भी अपने पीहर में रहकर छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी निभाने की बात कही। इस पर ससुराल वालों ने भी उसके इस निर्णय को सराहा।
rajasthani girl created example in front of others

बहन ने निभाया फर्ज
रमिला के 7 से 16 वर्ष उम्र की दो बहनें एवं तीन भाई है। रमिला जब 13 वर्ष की थी, तब से इनकी देखभाल कर रही है। मजदूरी से मिलने वाली आय से अपने भाई-बहनों की हर जरूरत पूरी करने के साथ ही उन्हें योग्य बनाने की तमन्ना भी है।

प्यारी बेटी
-शादी के बाद भी पीहर में रहने का फैसला
-पांच भाई-बहनों की उठा रही जिम्मेदारी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें