रविवार, 9 नवंबर 2014

बाड़मेर की जनता के साथ राज वेस्ट कम्पनी की नौटकी ?

बाड़मेर की जनता के साथ राज वेस्ट कम्पनी की नौटकी ?


दिनेश बोहरा / बाड़मेर 

बाड़मेर। आज जिंदल ग्रुप की कम्पनी राज वेस्ट सफाई अभियान में अपनी भागीदारी देकर बाड़मेर जिले की जनता पर बड़ा अहसान कर दिया है जिंदल ग्रुप को बाड़मेर के भादरेश गांव में काम करते हुए करीब दस साल हो गए लेकिन मेने पिछले कई सालो से यह नहीं सुना की जिंदल ग्रुप ने बाड़मेर जिले की जनता की भलाई के लिए सामजिक कार्य किया हो जबकि कोई भी कम्पनी अपना बड़ा प्रोजेक्ट शरू करती है तो उसकी यह जिम्मेदारी होती है कि स्थानीय लोगो को रोजगार के साथ ही उस जिले के विकास में अहम योगदान दे लेकिन आज दिन तक राज वेस्ट ने अपना सालाना वर्ष के बजट में से सी एस आर में सामजिक कार्य पर खर्च होने वाले हिसाब किताब का लेखा जोखा कभी भी बाड़मेर जिले की जनता को नहीं दिया इससे बड़ा बाड़मेर की जनता के साथ क्या धोखा हो सकता है कम्पनी ने हमेशा सी एस आर जन कल्याणकारी योजनाओ की अनदेखी की है ,.......


राज वेस्ट प्लांट में जाने पर मीडिया की शरू से ही पाबंदी है इसलिए प्लांट की खबर मीडिया तक नहीं पहुंच पाती है यही लोकतंत्र है क्या ? उससे भी बड़ा धोखा यह है कि भादरेश के लोग प्लांट में जाने के लिए कई अनुमति लेनी पड़ती है मतलब एक तरह से प्लांट में जाने किसी की पाबंदी है लेकिन अब बाड़मेर जिले की जनता को जागना चाहिए ,पत्रकारों को कम्पनी के बारे कुछ न कुछ लिखना चाहिए नेताओ को बाड़मेर जिले की जनता के लिए कम्पनी के अधिकरियों की आखे खोलनी चाहिए नेताओ को यह आवाज उठनी चाहिए कि क्यों राज वेस्ट कम्पनी ने स्थानीय लोगो रोजगार देना तो मानों एक दम बंद कर दिया हो हमारे लोगो कम्पनी अधिकारी यह कहकर भगा देते है कि आपके पास अनुभव नहीं है क्या कम्पनी ने स्थानीय लोगो को कम्पनी में रोजगार देने के लिए कभी पहल की क्या ? आज दिन तक कभी भी कम्पनी बताया कि उसने कितने लोकल लोगो को रोजगार दिया है आखिर स्थानीय लोगो इतना बड़ा भेदभाव क्यों ? साथ ही बाड़मेर जिले प्रशासनिक अमले को राज वेस्ट कम्पनी से बाड़मेर जिले के जन कल्याणकारी योजनाओ में भागीदारी को सुनिछित करनी चाहिए मेरा यह सब लिखने के पीछे एक ही मकसद है कि बाड़मेर जिले की भोली भाली जनता के साथ जो कम्पनी अन्याय कर रही है उसकी आखे खुले और हमारे साथ न्याय हो

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें