गुरुवार, 13 नवंबर 2014

गिरिराज सिंह कुशवाह बाड़मेर निकाय चुनाव के पर्यवेक्षक नियुक्त

गिरिराज सिंह कुशवाह बाड़मेर निकाय चुनाव के पर्यवेक्षक नियुक्त 


जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 46 निकाय क्षेत्रों में होने वाले नगर पालिका आम चुनाव 2014 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए 24 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव सत्यप्रकाश बसवाला ने नियुक्त किए गए पर्यवेक्षकों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रमुख शासन सचिव उद्यानिकी विभाग बाल किशन मीणा को उदयपुर जिले में नियुक्त किया गया है।

इसी तरह शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी दिनेश कुमार को कोटा, कमिशनर व्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन नवीन महाजन को जोधपुर,आयुक्त विभागीय जांच डॉ.आर.वेंकटेशवरन को अजमेर, प्रबंध निदेशक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति कॉर्पोरेशन डॉ.वीना प्रधान को भरतपुर, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन विभाग के डॉ.लोकनाथ सोनी को बीकानेर, प्रमुख शासन सचिव माध्यमिक शिक्षा पवन कुमार गोयल को जयपुर, निदेशक प्रिटिंग एवं स्टेशनरी विभाग वेद सिंह को सीकर, अतिरिकत आयुत एवं संयुक्त सचिव परिवहन विभाग चुन्नीलाल कायल को अलवर, सचिव राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग जगरू प सिंह यादव को टोंक, सदस्य राजस्व मंडल प्रियवत पंडया को सिरोही और निदेशक आईईसी एवं संयुक्त सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य नीरज कुमार पवन को बारां जिले में पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।


अतिरिक्त निदेशक इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान ओमप्रकाश गुप्ता को चित्तौड़गढ़ जिले में पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इसी प्रकार निदेशकजलग्रहण विकास एवं मृदा संरक्षण विभाग मदन सिंह काला को झुंझुनूं, निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अंबरीश कुमार को नागौर, सचिव राजस्थान आवासन मंडल सूबेसिंह को चूरू , निदेशक कार्मिक विभाग निष्काम दिवाकर को राजसमंद, निदेशक. मिड डे मील रघुवीर सिंह मीणा को गंगानगर, सचिव संगीत नाटक अकादमी छगनलाल श्रीमाली को पाली, सदस्य राजस्व मंडल सुमति लाल बोहरा को जालौर,अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जगदीश राम भादू को हनुमानगढ़, रजिस्टार कोटा विश्वविद्यालय रामनिवास को बांसवाडा, सचिव राज्य मानवाधिकार आयोग पूसाराम पंडत को जैसलमेर और आयुक्त उपनिवेशन विभाग गिरीराज सिंह कुशवाहा को बाडमेर जिले में पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।


सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी बसवाला ने बताया कि सभी पर्यवेक्षक 20 नवंबर से 27 नवंबर तक 24 जिलों में निर्धारित किए गए निकाय क्षेत्रों में रहेंगे और नगर निकाय आम चुनाव से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं पर निगरानी रखेंगे ताकि प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सकें। ये पर्यवेक्षक समय समय पर कानून एवं व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, सुचारू चुनाव सम्पन्न होने की रिपोर्ट के साथ संभावित पुनर्मतदान की स्थिति की सूचना भी आयोग को देंगे।




इसके साथ ही ये सभी पर्यवेक्षक अपने अपने निकाय क्षेत्रों में मतगणना संबंधी समस्त व्यवस्थाओं पर भी पैनी नजर रखेंगे और निर्वाचन अधिकारियों को आवशयक दिशा निर्देश भी देंगे। पर्यवेक्षकगण सभी निकाय क्षेत्रों में 26 नवंबर को नगर पालिका अध्यक्षीय चुनाव एवं 27 को उपाध्यक्षीय चुनाव का भी पर्यवेक्षण करेंगे। .

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें