बुधवार, 19 नवंबर 2014

भारत में इबोला का पहला मामला सामने आया

नई दिल्ली। भारत में जानलेवा बीमारी इबोला का पहला मामला सामने आया है। इबोला से संक्रमित युवक 10 नवंबर को ही लाइबेरिया से लौटा है। इस मरीज को विशेष निगरानी में रखा गया है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि घबराने की बात नहीं है और हम लगातार युवक की स्थिति पर नजर रखे हुए है। इबोला से पीडित युवक 26 साल का है।
man tests positive for ebola in delhi, kept under isolation

लाइबेरिया से लौटने पर इस युवक की जब हवाई अड्डे पर जांच की गई तो वह इबोला से संक्रमित पाया गया। दस नवंबर से ही उसका इलाज चल रहा है।

उल्लेखनीय है कि कुछ अफ्र ीकी देशो में इबोला से अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। भारत में भी इसे लेकर खास एहतियात बरती जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें