सोमवार, 10 नवंबर 2014

जैसलमेर पुलिस थाना मोहनगढ के हल्का में अवैध अगे्रजी व देसी शराब के साथ एक गिरफतार



जैसलमेर पुलिस थाना मोहनगढ के हल्का में अवैध अगे्रजी व देसी शराब के साथ एक गिरफतार
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार जैसलमेर के निर्देशों की पालना में पुलिस थाना मोहनगढ द्वारा की जा रही प्रभावी गश्त एवं पेट्रोलिंग के दौरान माणकराम उप निरीक्षक थानाधिकारी मय टीम भगवानसिंह सउनि, कानि. तुलछाराम, भजनलाल ने एसएलडी नहर के 45 आरडी पुलिस के पास खेताराम भील के कब्जा से देसी व अगे्रजी शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।

ज्ञात रहे कि माणकराम उपनिरीक्षक थानाधिकारी मय टीम गस्त करते हुऐ दिनाॅक 09.11.14 को वक्त 5.15 पी.एम पर सरहद सुलताना एसएलडी नहर की आरडी 30 के पास पहूॅचे तो जरिये खास मुखबीर के सूचना मिली कि खेताराम पुत्र मखणाराम भील निवासी खीवंसर की दुकान एसएलडी नहर की आरडी 45 के पास मे आई हुई है। खेताराम द्वारा अपनी इस दुकान मे भारी मात्रा मे अवैध शराब लाकर छुपा रखी है। व चोरी छुपे बेचता है। जिस पर थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा दुकान पर पहूॅच चैक किया तो खेताराम के कब्जा से देसी शराब के 150 पव्वे व व अगे्रजी शराब के 48 पव्वे बरामद हुऐ जिस पर उक्त शराब को रखने का खेताराम के पास मे कोई लाईसैस नही होने से बरामद कर अभियुक्त खेताराम को जुर्म धारा 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफतार कर पेश न्यायालय किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें