शनिवार, 29 नवंबर 2014

श्रीगंगानगर। स्मैक तस्करी में दो भाइयों को 20 साल का कारावास

श्रीगंगानगर। स्मैक तस्करी में दो भाइयों को 20 साल का कारावास

श्रीगंगानगर। स्मैक तस्करी में दोषी भाइयों गुरमीत सिंह और मेजर सिंह को एनडीपीएस मामलों की विशेष्ा अदालत ने शुक्रवार को 20-20 साल की सजा सुनाई। कोर्ट ने दोनों पर दो-दो लाख रूपए जुर्माना भी लगाया।

सहायक लोक अभियोजक ने बताया कि भाइयों के पास से 1900 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी।

Smack smuggling two brothers got 20 years imprisonment

पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों के संबंध पाकिस्तान से थे और वहां से स्मैक की खेप पहुंचती थी।

दोनों से पिस्तौल और जाली नोट भी बरामद हुए थे, जिसका मामला जयपुर की विशेष्ा कोर्ट में लंबित है।

अभियोजक ने दावा किया कि मादक पदार्थ तस्करी के पहले किसी मामले में न्यायालय ने इतनी कठोर सजा नहीं सुनाई गई है। -

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें