शनिवार, 15 नवंबर 2014

मनरेगा में 20 हजार पद समाप्त करने की कवायद



जोधपुर। पंचायतराज विभाग ने मनरेगा में 20 हजार पद समाप्त करने की कवायद शुरू कर दी है। ये सृजित कर प्रतिनियुक्ति पर मनरेगा को दिए गए थे। कार्यग्रहण कर चुके 7 हजार 765 कनिष्ट लिपिकों को यथावत रखा जाएगा।
panchayat raj department try to finish the manrega 20 thousands post


पिछली कांग्रेस सरकार ने सीधी भर्ती के माध्यम से 27,033 पद सृजित किए थे। बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा। वर्तमान सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में दायर विशेष अनुमति याचिका वापस ले ली। इसके बाद नियमित नियुक्ति खटाई में पड़ गई।




इन पदों पर तलवार

कनिष्ठ लिपिक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, लेखा सहायक, सहायक कार्यक्रम अधिकारी, जिला समन्वयक सहित 27 हजार 33 पद ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने सृजित कर मनेरगा में प्रतिनियुक्ति पर दिए थे।




पद समाप्त करने के मामले में मनरेगा आयुक्त राजीव ठाकुर का कहना था कि इस बारे में सरकारी स्तर पर विचार विमर्श किया जा रहा है। इससे अधिक जानकारी नहीं दी जा सकती। .. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें