शनिवार, 22 नवंबर 2014

बाड़मेर 108 के स्टाफ ने रक्तदान कर बचाई एक की जान।


बाड़मेर 108 के स्टाफ ने रक्तदान कर बचाई एक की जान।
 रिपोर्ट। एल आर सेजु बाड़मेर 22 नवम्बर। राजकीय चिकित्सालय में भर्ती एक प्रसूता को डेलिवरी के बाद रक्तस्त्राव ज्यादा होने के कारण महिला बेहोशी के कगार पर आ गई और उसको AB+ रक्त समूह की जरुरत थी। हॉस्पिटल में स्थित लेब में पता किया पर AB+ ग्रुप का खून नही मिला लेकिन महिला की हालात गंभीर होती जा रही थीं फिर बाड़मेर रक्तदाता समूह से संपर्क किया फिर समूह के संचालक ने AB+ के रक्तदाता 108 एम्बुलेंस के ईएमटी कमलेश जाटोल को बुलाया।उन्होंने अपना खून देकर इस मुसीबत की घडी में महिला उण्डू निवासी धापु/मठार खान 30 जाती- मुस्लमान की जान बचाई।महिला के परिजनों ने कमलेश जाटोल का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।

बाड़मेर में कार्यरत बाड़मेर रक्तदाता समूह पिछले कई महीनो से कार्यरत हँ और काफी लोगो की जिंगड़िया बचाई हँ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें