शनिवार, 11 अक्तूबर 2014

धोरीमन्ना। स्कूल पर ताला जड़ कर विरोध जताया

धोरीमन्ना। पंचायत समिति धोरीमन्ना रामावि सुदाबेरी के विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों ने विद्यालय पर ताला लगाकर मुख्य गेट के आगे प्रदर्शन किया। प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश विश्नोई का स्थानांतरण होने पर विद्यार्थी सुबह से ही धरने पर बैठ गए। विद्यालय के आगे पांच घंटे तक धूप में बैठ कर नारेबाजी करने लगे। छात्रों की मांग की है कि प्रधानाध्यापक विश्नोई को वापस लाओ। स्कूल पर ताला जड़ कर विरोध जताया
            धाेरीमन्ना. रामाविसुदाबेरी के विद्यार्थियों ने स्कूल पर ताला लगा किया प्रदर्शन। 

इस दौरान सरपंच जनप्रतिनिधियों ने समझाइश की विद्यार्थी नहीं माने। इस बीच एबीईईओ रूपसिंह जाखड़ मौके पर पहुंचे और छात्र-छात्राओं से समझाइश विधायक लादूराम विश्नोई तथा शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर स्थानातंरण निरस्त करवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद विद्यालय का ताला खोला और विद्यार्थियों ने पढ़ाई शुुरू की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें