मंगलवार, 14 अक्तूबर 2014

धोरीमन्ना। बाबूलाल हत्याकांड मामला में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

धोरीमन्ना। बाबूलाल हत्याकांड मामला में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

 रिपोर्टर। सरजन विश्नोई 

धोरीमन्ना 14 अक्टूम्बर 2014 , पुलिस अधिक्षक हेमन्त शर्मा के निर्देंषन में वृताधिकारी गुडामालानी रमेषचन्द्र मीणा के निकटतम पर्यवेक्षण में थानाधिकारी देवीचन्द ढाका पुलिस थाना धोरीमन्ना के नेतृत्व में कानिस्टेबल वीरम खां , पुनमचन्द , मनोहर लाल , शिवरतन की टीम ने अथक प्रयास कर 15 सितम्बर 2014 को बाबुलाल विष्नोई की धोरीमन्ना कस्बे के मुख्य चैराहे पर धारदार हत्थियारों द्वारा वार कर हत्या करने का मुख्य आरोपी मदनलाल उर्फ मदिया पुत्र घमाराम देषान्तरी निवासी धोरीमन्ना को म्याजलार थाना झिझनीयाली जिला जैसलमेर से गिरफ्तार किया ,



अभियुक्त से वृताधिकारी रमेषचन्द्र मीणा के नेतृत्व में एक अनुसंधान टीम द्वारा घटना के सम्बन्ध में गहन पुछताछ की जा रही है। इस मामले मे तीन आरोपी कानाराम पुत्र मदाराम , हुकमाराम पुत्र घमाराम , वीराराम पुत्र घमाराम जाती देषान्तरी निवासी धोरीमन्ना पहले ही गिरफ्तार हो चुके है। ज्ञात रहे कि मुख्य आरोपी मदिया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समाज विषेश के लोग आक्रोषित थे और पीडि़त परिजन व समाज के लोगों द्वारा 23 व 28 सितम्बर तथा 8 अक्टूम्बर को कस्बा धोरीमना में मौन जुलुस निकालकर गिरफ्तारी की मांग की थी। देवीचन्द ढाका थानाधिकारी ने बताया कि 15 सितम्बर 2014 को धोरीमन्ना कस्बे के चैराहे पर आपसी रंजिष को लेकर कुछ लोगो ने धारदार हथियारों से गोदकर हत्या कर दी थी। हत्याकाण्ड के आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की टीम ने चैहटन थाना के ढोक ग्राम पंचायत के घोनिया गांव में दबिष दी थी जहां पर आरोपीयों ने पुलिस पर पत्थरो से हमला बोल दिया जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गये तथा आरोपी मौके से फरार हो गयें। पुलिस टीम ने कई बार मुख्य आरोपी मदनलाल को गिरफ्तार करने हेतु लखा , बहिया , जोगीदास का गांव , झिझनीयाली , म्याजलार , ख्याला मठ , शिव  , घोनिया , विराग , महाबार , गडरारोड , सहित कई उसके ठिकाने पर दबिषें दी परन्तु पुलिस की निगाह से हर बार बचता रहा। आखिर मंगलवार को पुलिस टीम की गिरफ्तारी से बच नही सका। आरोपी से गहन पुछताछ की जा रही है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें