रविवार, 19 अक्तूबर 2014

महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना मिलकर सरकार बनाएं : आडवाणी -

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने रविवार को महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए उनकी पार्टी और भाजपा के बीच दोबारा गठबंधन की वकालत की और कहा कि यह गठबंधन कभी टूटना नहीं चाहिए था। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर चल रही मतगणना में भाजपा बहुमत से पीछे है।Advani wants BJP, Siv Sena to form government in Maharashtra

इन नतीजों को देखते हुए आडवाणी ने मीडियाकर्मियों से कहा, मुझे उम्मीद है कि भाजपा और शिवसेना मिलकर सरकार बनाएगी। उनका यह बयान हालांकि भाजपा के उनके कुछ सहयोगियों के गले नहीं उतर रहा है।


आडवाणी ने कहा कि यह दुख की बात है कि 25 साल पुराना गठबंधन महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले टूट गया। लेकिन, आडवाणी ने महाराष्ट्र में भाजपा के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ मिलकर सरकार बनाने की संभावना खारिज कर दी।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें