रविवार, 26 अक्तूबर 2014

अलवर: छात्र की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया

बानसूर। कस्बे के समीप नोंदावाली ढाणी स्थित खेत में रविवार सुबह कस्बा निवासी अनिरूद्व सैनी 22 पुत्र रमेश सैनी की हत्या कर शव को पेड पर लटका दिया।

युवक का शव लटका मिलनें से सनसनी फैल गई। शव को देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पेड युवक कॉलेज का द्वितीय वर्ष का स्वयंपाठी छात्र था।
student murdered in bansur alwar

सूचना पर थानाप्रभारी जितेन्द्र नावरिया मय पुलिस बल पहुंचे वहीं बडी संख्या में लोग घटनास्थल पहुंचे।

पुलिस के देरी से पहुंचने पर गुस्साएं लोगों ने पेड़ से लटके हुए शव को उतारने नहीं दिया ओर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर हत्यारों को गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

नीमराणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप रिणवा बहरोड पुलिस उपाधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह व विधायक शकुंतला रावत भी मौके पर पहुंचे। लेकिन परिजन व ढाणी के लोगों ने शव को उतारने नहीं दिया ओर पुलिस के विरोध पर प्रकट कर नारेबाजी।

बाद भी करीब 6 घंटे बाद दोपहर एक बजे अति. पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक के सात दिन के मामले का फर्दाफाश करने का आश्वासन दिया।

तब जाकर ग्रामीण शव को उतारने पर तैयार हुए। बाद में शव का उतार कर रैफरल अस्पताल से शव का पोस्टमार्टक कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें