गुरुवार, 23 अक्तूबर 2014

बालोतरा अग्निकांड गैर जिम्मेदार प्रशासन के खिलाफ कार्यवाही या जाँच क्यों नहीं ?



बालोतरा अग्निकांड गैर जिम्मेदार प्रशासन के खिलाफ कार्यवाही या जाँच क्यों नहीं ?


बालोतरा अग्नि काण्ड पर सरकार और प्रशाशन मोन क्यों ?


बालोतरा अगनि काण्ड में सात लोगो की जान चली गई बाड़मेर के जिला कलेकटर और पुलिस कप्तान महज खाना पूर्ति करने के लिए घटना स्थल का दोहरा किया करीब बीस घंटे बीत जाने के बाद भी किसी भी प्रशासनिक अधिकारी या पुलिस प्रशासन या फिर बिट कांस्टेबल के खिलाफ  कोई भी कारवाही नहीं हुई ? क्या इस हादसे के लिए कोई भी अधिकारी या बाबू जिम्मेदार नहीं है क्या ? इतने बड़े हादसे 24 घंटे बीत जाने के बाद सरकार और प्रशाशन कोई भी जांच का ऐलान नहीं किया गया क्या सरकार की नजर में सात लोगो की जान की कोई वैल्यू नहीं है क्या ?और इससे भी दर्दनाक बात अभी क़ोई मुआजे का ऐलान तक नहीं हुआ है आखिर सरकार और प्रशाशन इतना लापरवाह कैसे हो सकता है या फिर कोई बड़े हादसे का सरकार इन्तजार कर रही है.. 
प्रश्न यह हे की यदि इस जगह पर पटाखो का लिसेन्स दिया था तो क्या इसकी सुरक्षा और आस पास की लोकेसन जांची गयी ,क्या पुलिस थाना ने इसकी रिपोर्ट की ,व्यस्तम जगह को बारूद के ढेर पर बिठाने का काम प्रशासन द्वारा किया गया ,बालोतरा में दमकल हे वो समय पर क्यों नहीं पहुंची ,आखिर पुलिस अमला और जिला प्रशासन ने क्या किया ,अग्निकांड में सात लोग जिन्दा जल गए ,जिला प्रशासन के चेहरे पर तनिक शिकन नहीं जैसे एक साधारण घटना हुई हो ,आखिर इस अग्निकांड के जिम्मेदार लोगो के खिलाफ जिला कलेक्टर जांच और कार्यवाही के आदेश क्यों नहीं दे रहे ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें