रविवार, 19 अक्तूबर 2014

सिर्फ दो मिनट में चार्ज हो जाएगी फोन की बैटरी



सिंगापुर। अगर आप स्मार्टफोन की बैटरी चार्ज करके परेशान हो गए है और आपको बैटरी चार्ज करने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है तो आपको इससे छुटकारा मिलने वाला है।
New Smartphone Battery Goes From Dead To 70 Percent Charged In 2 Minutes


वैज्ञानिकों ने एक ऎसी बैटरी का विकास कर लिया है, जो मात्र दो मिनट में 70 फीसदी तक चार्ज हो सकेगी।




सनस्क्रीन में पाए जाने वाले आम अवयवों का इस्तेमाल कर सिंगापुर की नान्यांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक स्मार्ट बैटरी का विकास किया है।




इस बैटरी में चार्जिग की प्रक्रिया को तेज करने के लिए जेल आधारित सामग्री का इस्तेमाल किया गया है।




शोधकर्ताओं ने बैटरी के एनोड के रूप में ग्रेफाइट की जगह टाइटेनियम ऑक्साइड से बने एक जेल का इस्तेमाल किया है।




हफिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, टाइटेनियम ऑक्साइड से बना यह एनोड बैटरी में रासायनिक प्रतिक्रिया को तेज करता है।




यह बैटरी 10 हजार बार तक चार्ज हो सकती है और यह 20 वर्षो तक इस्तेमाल में लाई जा सकती है।




यह बैटरी अगले दो वर्षो में बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें