गुरुवार, 9 अक्तूबर 2014

बाड़मेर जिले में लगेंगे 72 चिकित्सक जिलास्तर पर आवेदन आंमत्रित, अंतिम तिथि 21 अक्टूबर

 जिले में लगेंगे 72 चिकित्सक जिलास्तर पर आवेदन आंमत्रित, अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 

बाड़मेर। जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए जिले में शीघ्र ही चिकित्सों की भर्ती की जाएगी। नियमित चिकित्सकों के नियुक्त होने तक ये भर्ती संविदा आधारित होगी। इस संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने जिलास्तर पर समिति गठित कर प्रक्रिया शुरू कर दी है और आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. फूसाराम बिश्नोई ने बताया कि जिले में 72 संविदा चिकित्सक नियुक्त किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सा अधिकारियों के रिक्त पदों पर मेडिकल रिलीफ सोसायटी के तहत वाॅक-इन इन्टरव्यू के जरिए चिकित्सकों का चयन किया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2014 रखी गई है। संविदा आधारित इन चिकित्सकों को नियत मानदेय दिया जाएगा। चयन प्रक्रिया को लेकर जिलास्तर पर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई ने बताया कि समिति में जिला परिषद के सीईओ, जिला चिकित्सालय के पीएमओ, जिला कोषाधिकारी और सीएमएचओ सदस्य होंगे। यह कमेटी प्रत्येक सोमवार को बैठक आयोजित कर चिकित्सों का चयन करेगी। चिकित्सा अधिकारी (एमबीबीएस) का मासिक मानदेय तीस हजार रूपए होगा, जबकि विशेषज्ञ चिकित्सक को एनआरएचएम नियमानुसार 80 एवं 60 हजार रूपए प्रतिमाह देय होंगे। सीएमएचओ डाॅ. बिश्नोई के मुताबिक राजस्थान मेडिकल कोंसिल से पंजिकृत से एमबीबीएस अभ्यर्थी एक वर्ष अथवा नियमित भर्ती तक के लिए नियुक्त किए जाएंगे। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनके बारे में अधिक जानकारी जिला स्वास्थ्य भवन से यूडीसी श्रवण त्यागी से कार्य दिवस में ली जा सकती है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें