शुक्रवार, 12 सितंबर 2014

बाड़मेर में पत्रकारों की आवासीय कॉलोनी के लिए सोमवार से आवेदन शुरू , सभापति ने किया आवेदन फार्म का विमोचन


बाड़मेर में पत्रकारों की आवासीय कॉलोनी के लिए सोमवार से आवेदन शुरू

सभापति ने किया आवेदन फार्म का विमोचन



बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के पत्रकारों के लिए नगर परिषद बाड़मेर आवासीय कॉलोनी की सौगात लेकर आई हैं ,सोमवार से पत्रकार कॉलोनी में प्लाट आवंटन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा रही हैं ,


सभापति उषा जैन उप सभापति चैन सिंह भाटी ,पार्षद संतोष चौधरी वरिष्ठ पत्रकार चन्दन सिंह भाटी और पूनम सिंह राठोड ने नगर परिषद में सभापति कक्ष में पत्रकारों की उपस्थिति में किया ,बाड़मेर के पत्रकारों ने नगर परिषद की इस आवासीय योजना का स्वागत किया।


इस अवसर पर सभापति उषा जैन ने कहा की लम्बे समय से पत्रकार आवासीय भूखंडों की मांग कर रहे थे उसी को ध्यान में रख नगर परिषद ने सिद्दार्थ नगर में पत्रकार आवासीय कॉलोनी बनाने का निर्णय लिया ,जिसके तहत पत्रकारों को आय वर्ग के अनुसार आवासीय भूखंड का आवंटन किया जायेगा ,उन्होंने बताया की भूखंड परिषद की नजल डरो पर आवंटी किये जायेंगे उन्होंने पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा की पत्रकारों को इसका लाभ मिलेगावरिष्ठ पत्रकार चन्दन सिंह भाटी ने कहा की पत्रकारों के लिए स्वर्णिम दिन हे। चालीस साल बाद नगर परिषद एक बार फिर पत्रकारों को भूखंड सरकारी दर उपलब्ध करवा रही हैं ,उन्हने कहा सभी पत्रकार बंधू अपना निर्धारित आवेदन पात्र यथासमय जमा करावे ,इस अवसर पर समस्त पत्रकार उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें