रविवार, 7 सितंबर 2014

चीन सरकार ने दी अनुमति, पैदा करो दो बच्चे!

बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग में सरकार ने बीते 21 फरवरी को परिवार नियोजन नीति को में छूट देते हुए करीब 20,000 दंपत्तियों को दूसरे बच्चे की अनुमति दी है।nearly 20 thousand couples allowed to have second child in beijing
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि बीजिंग म्युनिसिपल कमिशन ऑफ हेल्थ एंड फैमिली प्लानिंग द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दूसरे बच्चे की चाहत रखने वाले 21,249 दंपत्तियों में से 19,363 दंपत्तियों के आवेदन स्वीकृत किए गए हैं।

साल 2013 के अंत में चीन ने अपनी दशकों पुरानी एक बच्चा नीति में ढील दी, जिसे जनसंख्या नियंत्रण के उद्देश्य से लागू किया गया था।

चीन में एक बच्चा नीति के कारण कई दंपत्ति गर्भपात का सहारा लेते थे, क्योंकि ज्यादातर लोगों की प्राथमिकता लड़की के बजाय लड़के का माता-पिता होना थी।

इस वजह से 2010 में चीन का लैंगिक अनुपात 100 महिलाएं प्रति 118 पुरूष हो गया था। - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें