सोमवार, 8 सितंबर 2014

बालोतरा। सीवरेज निर्माण की गुणवत्ता पर उठ रहे प्रशन



रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा
बालोतरा। बालोतरा नगरपरिषद द्वारा शहर में बनाई जा रही 38 करोड़ रूपयो की लागत वाली सीवरेज लाईन की गुणवत्ता पर प्रशन खड़े हो रहे है। सीवरेज निर्माण के कार्य में तय मानको को ताक पर रखकर घटियां निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा हैं। शहरवासियांे द्वारा घटियां निर्माण होने की जानकारी नगरपरिषद के अधिकारियो को दिए जाने के बाद भी नगरपरिषद के अधिकारी न तो निर्माण कार्य की मोनीटरिंग कर रहे है ओर न ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता को सुधारने का प्रयास कर रहे है। रविवार को वार्ड नंबर 30 के गांधीपुरा इलाके में डाली जा रही सीवरेज के निर्माण में तय मानको के अनुसार निर्माण नही होने पर मोहल्लेवासियो ने काम रूकवा दिया। मोहल्लेवासियो प्रेम कुमार माली,भरत आदि ने बताया कि घटियां निर्माण की जानकारी नगरपरिषद के सभापती,आयुक्त ओर सीवरेज के इंजिनियरो को दी पर किसी ने भी मोके पर आने की जहमत नही उठाई। नगरपरिषद के जन प्रतिनिधियों ओर अधिकारियों का मामले में ढीला रवैया उनकी कार्यप्रणाली पर प्रशन चिन्ह खड़ा कर रहा है। वही नगरपरिषद के सभापती ने बताया कि अगर निर्माण कार्य घटियां हुआ हैं तो जांच करवाई जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें