शनिवार, 6 सितंबर 2014

जामा मस्जिद धमाकों में शामिल इंडियन मुजाहिद्दीन का "टेक्नीकल एक्सपर्ट" गिरफ्तार -

नई दिल्ली। आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन के एक संदिग्ध आतंकी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार रात को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि आंतकी टेक्नीकल एक्सपर्ट है। Indian Mujahideen`s Alleged `Technical Expert` Arrested from UP
गिरफ्तार आतंकी एजाज शेख पुणे के एक कॉल सेंटर में काम करता था और इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकियों को फर्जी पहचान पत्र और जाली दस्तावेज मुहैया कराता था। वह 2009 से इस संगठन से जुड़ा हुआ था और 2012 में जामा मस्जिद समेत कई जगहों पर हुए धमाकों में शामिल था। पुलिस सूत्रों के अनुसार यूपी से उसकी गिरफ्तारी दर्शाती है कि आतंकी संगठन पश्चिमी यूपी में बम धमाके करने की तैयारी में था।

एजाज की गिरफ्तारी इंडियन मुजाहिद्दीन के लिए एक और बड़ा झटका है क्योंकि पिछले दो सालों में उसके कई बड़े आतंकी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसी साल मार्च में कथित रूप से बम एक्सपर्ट तहसीन अख्तर उर्फ मोनू को भारत-नेपाल सीमा से पकड़ा गया था। उससे कुछ ही दिनों पहले राजस्थान के अजमेर से जिया उर रहमान उर्फ वकास को उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। जबकि भारत में इंडियन मुजाहिद्दीन की गतिविधियां देखने वाले यासिन भटकल को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। -  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें