शुक्रवार, 12 सितंबर 2014

घूस लेते दबोचे गए रोडवेज के दो लिपिक

श्रीगंगानगर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के श्रीगंगानगर आगार के दो लिपिकों को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्थानीय टीम (एसीबी) ने शुक्रवार को मुख्य प्रबंधक कार्यालय से रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लिपिकों ने बीकानेर डिपो के निलंबित चल रहे एक चालक से चार्जशीट के निस्तारण करने की एवज में 22 हजार रूपए नकद मांगे थे। two roadways clerk arrested for taking bribe in sriganganagar
एसीबी के डीएसपी आनंद स्वामी ने बताया कि परिवादी बीकोनर के निलंबित चल रहे चालक काशीराम जांगिड़ ने पूर्व में ही स्थानीय कार्यालय के बाबूओं की ओर से रूपए मांगे जाने व शुक्रवार रूपए देने की शिकायत यहां करा दी थी। जिस पर संबंधित को रंगो गिरफ्तार करने के लिए टीम भिजवाई गई। टीम ने मौके से ही दो लिपिक ओमप्रकाश व अनिल कुमार को रूपए लेते पकड़ लिया।

मुख्यप्रबंधक श्रीगंगानगर आगार सुखराम कड़वासरा ने बताया कि सुबह ही काशीराम कार्यालय आया था, जिसने चार्जशीट पैंडिंग होने की बात कही थी, जिस पर उसे कार्यालय में बयान दर्ज कराने को कहा गया था। जिसके कुछ ही समय बाद यह कार्रवाई हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें