शनिवार, 27 सितंबर 2014

पन्नीरसेल्वम होंगे तमिलनाडु के नए सीएम!

चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता को आय से अधिक संपत्ति मामले में बेंगलूरू की एक विशेष अदालत द्वारा चार साल के कैद की सजा सुनाए जाने के बाद अब उनके उत्तराधिकारी की चर्चा होने लगी है। who becomes next tamilnadu CM now
पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य के वित्त मंत्री आ. पन्नीरसेल्वम अगले मुख्यमंत्री बन सकते हैं। वर्ष 2001 में भ्रष्टाचार के एक मामले में सुप्रमकोर्ट द्वारा जयललिता को मुख्यमंत्री के पद से हटाने के आदेश के बाद पन्नीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री का पदभार संभाला था।

सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री के लिए राज्य के ऊर्जा मंत्री नाथम विश्वनाथन और परिवहन मंत्री सेन्थिल बालाजी के नामों की भी चर्चा है। इस बारे में कोई भी फैसला पार्टी के विधायकों की बैठक के बाद ही लिया जाएगा। -  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें