गुरुवार, 11 सितंबर 2014

दो माह से क्या तमाशा हो रहा है : हाईकोर्ट


rajasthan high court judge calls legal secretary
जयपुर। हाईकोर्ट ने वकील हड़ताल पर तल्खी दिखाते हुए कहा है कि दो माह से यह क्या तमाशा हो रहा है। गुरूवार को प्रमुख विधि सचिव हाजिर होकर जवाब दें कि लोक अभियोजकों के पैरवी के लिए क्यों नहीं आ रहे हैं? वहीं एक माह से लड़की तलाशने का प्रयास नहीं होने पर अलवर पुलिस अधीक्षक को तलब किया है।न्यायाधीश अजय रस्तोगी व जे.के. रांका की खण्डपीठ ने बुधवार को अलवर जिले की चंदना देवी की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया। कोर्ट ने बुधवार को अभियोजन निदेशक राजेन्द्र चौधरी को बुलाकर कहा कि अगस्त में लड़की गायब हुई, जिसको तलाशने के लिए अनुसंधान अधिकारी ने मात्र रिश्तेदारों से पूछताछ कर खानापूर्ति कर ली। अनुसंधान अधिकारी की ऎसी मानसिकता के कारण पीडित की मां चक्कर लगा रही है। अनुसंधान अधिकारी कोर्ट में आकर रिपोर्ट बना रहे हैं, लोक अभियोजक आ नहीं रहे हैं और जनता का पैसा बर्बाद हो रहा है।महेश सैनी और बच्चू सिंह हत्या के अभियुक्त हैं, उन पर 2009 में सुभाष्ा की हत्या का आरोप है। महेश को जमानत मिल चुकी है, उसने लड़की का अपहरण कर लिया। इसके बावजूद लोक अभियोजक जमानत रद्द कराने का प्रयास नहीं कर रहा है।


-









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें