रविवार, 21 सितंबर 2014

कार्यकर्ता संगठित होकर काम करें - उपाध्याव

कार्यकर्ता संगठित होकर काम करें - उपाध्याव

गायत्री मंदिर बाड़मेर में कार्यकर्ता संगोष्ठी आयोजित


बाड़मेर ! आज चारो और आस्था संकट छाया हुआ हे! मानव उचित अनुचित का भान त्यागकर केवल अपने स्वार्थो पूर्ति में लगा हुआ हे ! और इसी का दुष्परिणाम हमें दुःखो के रूप में मिल रहा हे ! और आस्था संकट को मिटाकर मानव में देवत्व जगाने एवं धरती पर स्वर्ग के अवतरण का सपना संजोकर प.श्री राम शर्मा ने युग निर्माण आंदोलन चलाया था! यह कहना हे उपजोन पुष्कर से आये शांति कुंम प्रतिनिधि रतनलाल उपाध्यय का ! गायंत्री शक्तिपीठ बाड़मेर के प्रांगण में आयोजित जिले भर के गायंत्री परिवार कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा युग निर्माण योजना के कार्यकर्ता गांव से जिला स्तर तक सशक्त संगठन बनाकर योजना बंद ढंग से काम करे !
इस अवसर पर पुष्कर से ही आये जसवीरसिंह ने मधुर स्वर युग गान "नव युग का निर्माण करेंगे यही संकल्प हमारा हे"सुनकर कार्यकर्ताओ में नया जोश भर दिया ! इस अवसर पर धोरीमना से बंशीधर गीगल गुड़ामालानी से किशनाराम विश्नोई,भूणिया से लुम्बाराम चौधरी, बायतु से रामेश्वरलाल व मदनपुरी गोस्वामी, गोरधनराम चौधरी,चुतराराम हुंडा,सिमरथाराम सेवदा, बाड़मेर शहर से मंगलाराम विश्नोई,खेमाराम शर्मा महेश शर्मा, भा.स.ज्ञान परीक्षा के संयोजक डॉ.लक्ष्मी नारायण जोशी, रेवन्तसिंह चौहान,घनश्याम सिंधी आदि ने संगठित हो कर कार्य करने का संकल्प लिया कार्यक्रम का संचालन ठेकेदार मांगीलाल शर्मा ने किया !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें