रविवार, 7 सितंबर 2014

उदयपुर मेड़ता के उप सरपंच ने सरकारी जमीं पर बनाई कोठी ,ग्रामीणो ने की शिकायत




उदयपुर मेड़ता के उप सरपंच ने सरकारी जमीं पर बनाई कोठी ,ग्रामीणो ने की शिकायत


उदयपुर राजस्थान की पर्यटन नगरी उदयपुर की मेड़ता ग्राम पंचायत के रशुखदार उप सरपंच द्वारा सरकारी भूमि पर अपनी निजी कोठी बना ली। अपने राशुख का इस्तेमाल करते हुए उप सरपंच ने सरे कायदे कानून टाक में रख दिए ,जबकि जिस जमीं पर कोठी बनी वह सरकारी भूमि हे। ग्रामीणो ने इस आशय का ज्ञापन जिला कलेक्टर को भी दिया मगर कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गयी ,


जानकारी के मुताबिख मेड़ता के सरपंच आरक्षित कोटे से और अनपढ़ होने के कारन पंचायत का सारा कार्य उप सरपंच देखते हैं ,मेड़ता गाँव की सरकारी रिकार्ड में दर्ज खसरा 581 चारागाह के रूप में सरकारी भूमि दर्ज हैं ,जिस पर उप सरपंच द्वारा अपनी शानदार कोठी का निर्माण कराया जिसकी कीमत लाखो रुपये आंकी जा रही हैं।

सरकार द्वारा अतिकर्मियो से सख्ती से निपटने के दावे मेड़ता में हवा होते नज़र आ रहे हैं। जिला कलेक्टर और संभागीय आयुक्त तक इस रशुखदार उप सरपंच के खिलाफ कार्यवाही करने का साहस जूता नहीं प् रहे ,ग्रामीणो ने एक बार फिर मुख्यमंत्री को इस बारे में लिखा हैं


उदयपुर जिले के मावली तहसील के मेड़ता ग्राम पंचायत के उप्सरपच ने सरकारी जमीन पर अवेध निर्माण कर के आलिशान महल बना लिया हे गाव के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर तहसीलदार और पंचायती अधकारियो को ज्ञापन दिया पर प्रशासन खामोश हे ।।

हाल ही में इसी पंचायत के 2 बी पि एल परिवार पे प्रसासन की और से अतिक्रमण हटाया गया जिसमे से एक जमीन इसी उपसरपंच के हाथो बेचीं गयी हे आखिर सरकारी जमीन बेचने वाला होता कोण हे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें