सोमवार, 15 सितंबर 2014

ऎसे करें फेसबुक पर कैंडी क्रश की रिक्वेस्ट को ब्लॉक -

आप में से कई लोग "कैंडी क्रश" गेम का नाम सुनकर ही मुंह बना लेते होंगे तो कुछेक फेसबुक पर कैंडी क्रश के नोटिफिकेशन और रिक्वेस्ट से परेशान होंगे। केवल कैंडी क्रश ही ऎसा गेम नहीं जो आपकी रातों की नींद उड़ा देता हों, ऎसे कई दूसरे गेम भी हैं जिनके नोटिफिकेशन फेसबुक के लॉगइन करते ही आने शुरू हो जाते है। अगर आप इन नोटिफिकेशन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अकांउट में कुछेक सेटिंग करनी होगी। इसके बाद आपको कैंडी क्रश जैसे कई दूसरे गेम की रिक्वेस्ट आना बंद हो जाएगी।
How to block candy crush games on facebook


 जानिए कैसे करें कैंडी क्रश गेम्स के नोटिफिकेशन को बंद, इसके आलवा चाहते तो उसे गेम को ब्लॉक भी कर सकते हैं।
ऎसे करें नोटिफिकेशन को बंद
1. सबसे पहले अपना फेसबुक एकाउंट लॉग इन करें।
2. फेसबुक अकाउंट लॉग इन करने के बाद अगर आपको अकाउंट में गेम की कोई रिक्वेस्ट दिख रही है तो उस पर क्लिक करें। इसके बाद एक्स सिंबल पर क्लिक करके उस गेम को ब्लॉक कर सकते हैं।
ऎसे करें गेम को पूरी तरह से ब्लॉक
1. सबसे पहले फेसबुक पेज पर लॉग इन करें।
2. इसके बाद ऊपर की ओर दिए गए "प्राइवेसी सार्टकट" सेटिंग ऑप्शन में क्लिक करें, इसमें नीचे की ओंर आपको "सी मोर सेटिंग में जाकर क्लिक करें।
3. "सी मोर सेंटिग" में जाने के बाद "ब्लॉक्ड" ऑप्शन पर क्लिक करें और जिसे ऎप को या फिर पेज के अलावा अगर कोई भी चीज ब्लॉक करना चाहते हैं तो उसका नाम लिखकर उसे ब्लॉक कर सकते हैं।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें