रविवार, 14 सितंबर 2014

बीकानेर जेल में हुए खूनी संघर्ष में दो गिरफ्तार

बीकानेर। बीकानेर जेल गैंगवार के दौरान तीन बंदियों की मौत के मामले में स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने शनिवार को दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया। इसमें हनुमान सिंह जाखड़ चूरू का रहने वाला है।accuse of bikaner jail gangwar arrested from jaipur
उसे बीकानेर में दबोचा और उसकी निशानदेही से दूसरे आरोपित देवी सिंह को जयपुर के लालकोठी क्षेत्र से पकड़ा।

एसओजी के एडीजी आलोक त्रिपाठी ने बताया कि दोनों आरोपितों को बीकानेर ले जाकर रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

इन लोगों ने जेल में किस तरह हथियार पहुंचाए इस पर जानकारी के लिए आरोपितों को रिमाण्ड पर लेने की कोशिश की जाएगी।

पूछताछ में पता चला है कि हनुमान सिंह के खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हो चुके हैं।

इन दोनों ने ही जयप्रकाश को आनंदपाल पर फायरिंग करने के लिए तैयार किया था।

हमले में घायल आनंदपाल और एक साथी को गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

गत 24 जुलाई को जेल के बाहर और भीतर जो घटनाक्रम चला उसकी रिकॉर्ड पर आई फुटेज से आशंका बनी कि काफी लोग ष्ाडयंत्र के नेटवर्क से जुड़े हैं।

इस क्रम में हथियार पहुंचाने के आरोप में इन दोनों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि पुलिस ने इनकी तलाशी में बाहरी राज्यों में भी दबिश दी थी।

उधर, अलवर में हसन खां मेवात नगर स्थित राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह से शुक्रवार रात्रि को दीवार तोड़कर पांच बाल अपचारी फरार हो गए हैं।

फरार होने वाले पांचों बाल अपचारी पिछले छह माह से यहां रह रहे थे। इन अपचारियों के खिलाफ दुष्कर्म, दहेज प्रताड़ना और डकैती के मामले दर्ज हैं। - S 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें