बुधवार, 24 सितंबर 2014

धोरीमन्ना कसबे में बाबूलाल के निर्मम हत्या के आरोपी गिरफ्तार ,मौन जुलूस निकला


धोरीमन्ना कस्बे में बाबूलाल के निर्मम हत्या के विरोध मौन जुलूस निकला
प्रकाशचंद बिश्नोई 

धोरीमन्ना जम्भेश्वेर गुरुद्वारा में आज बिश्नोई समाज व ग्रामिणों ने आज बैठक कर 15. 9 .2014 को बाबूलाल बिश्नोई की एक समाजकंटकों द्वारा सरेआम चौराहे पर चाकुओं से रौदकर निर्मम हत्या कर थी। पुलिश करीब दस दिन बीत चके हैं। लेकिन आज तक तक मुख्य आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं हो पाई हैं। पुलिश द्वारा गिरफ़्तार एव नामजद आरोपी जबराराम को बिना कसी सख़्ती पूछताछ से बीती रात छोड़ दिया गया हैं। उक्त घटनाक्रम में जबराराम नामजद आरोपी हैं। जिसे पुलिस पूछताछ के लिए थाने लाई लेकिन बिना किसी ठोश नतीजे पर छोड़ दिया। इससे आम समाज में पुलिस के आक्रोश हैं।

ग्रामणो ने दी चेतवानी

ग्रामीण एव मर्तक परिजनों ने पुलिस समाज द्वारा 5 दिनों में मुल्जिमों को गिरफ़्तार नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन ओर आन्दोलन किया जायेगा।



धोरीमन्ना कसबे में बाबूलाल के निर्मम हत्या के आरोपी गिरफ्तार


धोरीमन्ना थानाधिकारी देवीचन्द ढाका ने बताया की चौराहे पर 15 सितम्बर रात्रि निर्ममहत्या के दो आरोपी को 23 सितम्बर रात्रि को हुकमाराम उर्फ हुकला पुत्र घमराम देशान्तरी व कानाराम उर्फ गोंडिया पुत्र मदनलाल उर्फ मदिया जाती देशान्तरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहा से न्यायालय ने आरोपियों को 5 दिनों के रिमांड पर सुपुर्द किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें