गुरुवार, 4 सितंबर 2014

अलकायदा की भारत में शाखा खोलने का एलान ,मोदी सकते में

अलकायदा की भारत में शाखा खोलने का  एलान ,मोदी सकते  में 
नई दिल्ली। आतंकवादी संगठन अल कायदा के भारतीय उपमहादि्वप में अपनी शाखा खोलने के ऎलान से नरेंद्र मोदी सरकार चौकन्नी हो गई है।

ib alerts all states on al qaeda video


भारतीय उपमहादि्वप में अल कायदा की शाखा खोले जाने वाली अयमान अल जवाहिरी के संदेश वाले जारी वीडियो को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने असली बताया है।

इसे देखते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरूवार को बैठक बुलाई। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल, आईबी और रॉ के उच्च अधिकारी मौजूद थे। उन लोगों ने सरकार को अल कायदा के ऎलान की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार, वीडियो में अल कायदा में नए रंगरूटों की भर्ती की घोषणा को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने सभी राज्यों को अलर्ट कर दिया है।

गौरतलब है कि जवाहिरी ने अपने 55 मिनट के वीडियो संदेश में कहा था कि वह अपनी नई शाखा की मदद से भारतीय उपमादि्वप में इस्लामिक साम्राज्य को स्थापित करेगा।

उसकी शाख का नाम कायदात अल जिहाद होगा और असीम उमर उसका मुखिया होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें