शुक्रवार, 12 सितंबर 2014

अब महिलाओं को गर्भनिरोधक की जरूरत नहीं, पुरुषों के लिए आ रहा इंजेक्शन



अब वह दिन दूर नहीं जब सेक्स के दौरान गर्भवती होने से बचने के लिए महिलाओं को गर्भनिरोधक दवा न लेनी पड़े. आने वाले तीन साल में पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक इंजेक्शन बाजार में आ जाएगा. बंदर ‘बैबून’ पर इस इंजेक्शन का सफल प्रयोग हुआ है. इस इंजेक्शन के क्लीनिकल ट्रायल अगले साल शुरू हो जाएंगे. पुरुषों के लिए पहली बार गर्भनिरोधक के रूप में इंजेक्शन उपलब्ध होगा. लाभ न अर्जित करने वाली संस्था ‘पैरसीम्स फाउंडेशन’ बीते कई वर्षों से पुरुषों के गर्भनिरोधक इंजेक्शन पर कार्य कर रही है.संस्था ने लंबे शोध के बाद इंजेक्शन ‘वसालजैल’ विकसित किया है. यह इंजेक्शन बंदर ‘बैबून’ को लगाए गए और उन्हें मादा ‘बैबून’ के बीच छोड़ दिया गया. इंजेक्शन लगाए जाने के छह माह बाद भी किसी मादा बैबून ने गर्भ धारण नहीं किया. इस साल के आखिर तक संस्था के पास इस नए विकसित इंजेक्शन के बारे में अत्यधिक जानकारी होगी.संस्था के अनुसार अभी तक सभी परिणाम सही आ रहे हैं. उम्मीद है कि आगे भी सही परिणाम आएंगे. ऐसा होने पर अगले साल से इंसानों पर इस गर्भनिरोधक इंजेक्शन का टेस्ट शुरू हो जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें