रविवार, 14 सितंबर 2014

भरतपुर।डीजल भरना भूले, ट्रेन हुई लेट

भरतपुर। देश में रेलगाडियों के गंतव्य तक विलम्ब से पहुंचने के लिए अब तक रेलवे के अनेक बहाने सभी ने सुन रखे हैं, लेकिन रेलगाड़ी के इंजन में डीजल भरना भूल जाने के कारण एक रेलगाड़ी के विलम्ब से रवाना होने का अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है। Railway deptt firgets fill diesel in engine, train gets late
रेलवे प्रशासन इस मामले को छुपाने की कोशिश में जुटा रहा, लेकिन आखिर में मामले का खुलासा हो ही गया। हुआ यह कि आगरा फोर्ट-भरतपुर डीएमयू हर दिन सुबह साढे पांच बजे आगरा से भरतपुर के लिए रवाना होती है, लेकिन गत गुरूवार रात रेलवे कर्मचारी इस रेलगाड़ी के इंजन में डीजल भरना भूल गए। इस कारण इस ट्रेन के कोच शुक्रवार को तड़के समय पर आगरा फोर्ट प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंच पाए।

रेलवे कर्मचारियों की इस लापरवाही से आक्रोशित यात्रियों ने भरतपुर जंक्शन पर जम कर हंगामा किया। बाद में रेलवे के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इंजन में डीजल भरना भूलने के कारण रेलगाड़ी करीब तीन घंटे बिलम्ब से रवान - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें