सोमवार, 8 सितंबर 2014

"गॉड पार्टिकल कर देगा दुनिया का विनाश"

लंदन। ब्रह्मांड वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग ने वैज्ञानिकों को चेताया है कि गॉड पार्टिकल या हिग्स बोसॉन में इस पूरे ब्रह्मांड का विनाश कर देने की क्षमता है।

god particle could destroy us says stephen hawking


72 वर्षीय हॉकिंग ने बताया है कि हिग्स बोसॉन बहुत ही उच्च ऊर्जा स्तर पर अस्थिर हो सकता है। इसके कारण से एक विनाशकारी निर्वात (वैक्यूम) पैदा हो जाएगा, जिससे अंतरिक्ष और समय दोनों खत्म हो जाएंगे।

डेली एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर के अनुसार, स्टारमस किताब की प्रस्तावना में हॉकिंग कहते हैं कि हिग्स पोटेंशियल में चिंताजनक गुण मौजूद हैं। वे 100 बिलयन गीगा इलेक्ट्रॉन वोल्ट्स से अधिक ऊर्जा के स्तर पर मेगा स्टेबल हो सकते हैं।

कैंब्रिज यूनीवर्सिटी से पढ़े हुए हॉकिंग ने पहले भी कहा था कि निकट भविष्य में ऎसी आपदा का होना विश्वसनीय नहीं जान पड़ता है लेकिन उच्च ऊर्जा स्तर पर हिग्स बोसॉन के अस्थिर होने के खतरे को नजरअंदाज करना सबसे बड़ा जोखिम है।

गौरतलब है कि सर्न में वैज्ञानिकों ने 2012 में हिग्स बोसॉन की खोज की थी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें