शुक्रवार, 19 सितंबर 2014

राजे मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, 16 विधायक बन सकते हैं मंत्री

जयपुर। विधानसभा उपचुनाव के नतीजों के बाद राजे मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चाएं फिर शुरू हो गई है।

नवरात्र में मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है। चर्चा है कि 15-16 विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है।

पहली बार निर्वाचित विधायकों और संगठन में पदाधिकारी बने विधायकों को अब मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना कम है। इसी बीच राजनीतिक नियुक्तियों की कवायद भी फिर से चल रही है।
vasundhara raje cabinet soon expansion
उधर, राज्य सरकार के कोटा संभाग के दौरे की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सीएमओ के कुछ अधिकारी भी कोटा पहुंच गए हैं। सकरकार का यह संभागीय दौर 4 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक रहेगा और 11 अक्टूबर को कोटा में कैबिनेट की बैठक प्रस्तावित है।

बीकानेर, भरतपुर और उदयपुर संभाग के दौरों में कई विभागों के मंत्री नहीं होने के कारण आई परेशानियों को देखते हुए भी पार्टी नेतृत्व कोटा संभाग के दौरे से पहले ही मंत्रिमंडल का विस्तार करने को लेकर गंभीर है। - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें