रविवार, 21 सितंबर 2014

जैसलमेर किराये के बाड़े में खडे मिले दूपहिय वाह न 13 मोटर साईकिल एवं 01 स्कूटी


जैसलमेर किराये के बाड़े में खडे मिले दूपहिय वाह न 13 मोटर साईकिल एवं 01 स्कूटी
जैसलमेर जिले में दूपहिया एवं चैपहिया वाहनों की चोरियों पर अंकुश लगाम लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों, प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर/पोकरण एवं प्रभारी सुरक्षा दल को बिना नम्बरी वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने एवं वाहनों के सम्पूर्ण कागजात की चैकिंग करने के आदेश दिये। उक्त आदेशों की पालना में कार्यवाही के दरमियान थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर जेठाराम को कन दिनंाक 20.09.2014 को जरिये खास मुखबीर ईतला मिली कि इब्राहिम खां पुत्र कमाल खां मुसलमान नि0 कंधारी पाडा मदरसा रोड जैसलमेर के घर के पास उसके बाडा में कुछ दुपहिया वाहन मोटर साईकिल रखी हुई है। जो चोरी की हो सकती है। की ईतला मिली। उक्त ईतला पर थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली मय कानि0 जालम सिंह, यादव सिंह, जरिये सरकारी जीप चालक जगरूपाराम के थाना से रवाना होकर तथा सूचना अनुसार सउनि अर्जुन सिंह, प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल मय हैड केवलचंद, कानि. प्रहलाद सिंह, कमाल खां, मुस्से खां मय सरकारी वाहन के कंधारी पाडा मदरसा रोड मे स्थित इब्राहिम खां के मकान के पास पहुंचे तथा मकान मालिक इब्राहिम को जाकर मुखबीर की सूचना से अवगत कराया गया तो उसने बताया कि करीब डेढ साल पुर्व राम व श्याम नाम नि0 जयपुर ने मेरा बाडा किराये पर लिया था। तथा मोटर साईकिल खरीदने बेचने का कार्य करते थे। अभी छः माह पुर्व यहां से चल गये है, जो अभी तक वापिस नही आये है। मेरे बाडे का किराया भी नही दिया। कुछ मोटर साईकिले बाडा के अंदर पडी है। जिस पर इब्राहिम खां की स्वीकृति से बाडा को चैक किया गया तो बाडा के अंदर कुल 14 दुपहिया वाहन जिसमे 13 मोटर साईकिल व 01 स्कुटी मिली। उक्त सभी दुपहिया वाहन अलग अलग जिलो की रजिस्टैªषन सुदा संदिग्ध परिस्थितियो मे पाई जाने पर धारा 102 सीआरपीसी में कब्जा पुलिस ली जाकर थाना परिसर में खडी करवाई गई। उक्त वाहनों के रजिस्ट्रेशन नम्बरों के आधार पर जांच जारी है।

इसके साथ पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा द्वारा समस्त जिले वासियों से अपील की है कि जिले में वाहन चोरियाॅ पर अंकुश लगाने हेतु बिना नम्बरी वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा वाहनों के कागजात को चैक करने हेतु पुलिस का अभियान चलाया जा रहा है। अतः जिस किसी भी व्यक्ति के पास किसी प्रकार को कोई भी वाहन होतो वह उस पर रजिस्ट्रेशन नम्बर लिखवा दे तथा वाहन के मूल दस्तावेज अपने साथ रखे क्यांे कि वक्त चैकिंग किसी प्रकार की दिक्कत न हो तथा किसी भी व्यक्ति को कोई लावारिस वाहन खडा मिले तो उसकी जानकारी अपने नजदकी थाना/चैकी या पुलिस कंट्रोल तथा पुलिस के वाट्स एप्स नम्बर तथा फैसबुक आईडी पर देवे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें