मंगलवार, 30 सितंबर 2014

बाड़मेर। मेहलू महिला मठाधीश की हत्या!

बाड़मेर। मेहलू महिला मठाधीश की हत्या!

बाड़मेर। बाड़मेर ज़िले के गुडामालानी थाना क्षेत्र के अतर्गत मेहलू महिला मठाधीश तोलापुरी की हत्या का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात को अज्ञात लोगो ने मेहलू धर्मपुरी के मंदिर में लूट की वारदात को अन्जाम देने के बाद मेहलू महिला मठाधीश तोलापुरी की हत्या कर दी गई। और मठाधीश तोलापुरी की लाश बाथरूम में मिली। वहा से बोलेरो गाड़ी भी गायब हुई है। मोके पर अंतरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग और गुढ़ामालानी सी ओ रमेश मीणा और गुढ़ामालानी थानाधिकारी देवाराम चौधरी मोके पर पहुचे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हत्या की खबर आग की तरह फ़ैल गई और आस - पास के गाव से ग्रामीण की भीड़ एकत्रित हो गई।





थाना वसूली मामले में बहस पूरी

थाना वसूली मामले में बहस पूरी


अजमेर। राजस्थान के अजमेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के विशेष्ा न्यायालय में बहुचर्चित थाना मासिक वसूली प्रकरण में थाना प्रभारियों के खिलाफ पेश आरोप पत्र पर बहस सोमवार को पूरी हो गई।

विशेष न्यायाधीश फूलचंद जांजरिया के समक्ष जांच बहस पूरी होने के बाद में अब आरोपियों को मंगलवार को इस संबंध में लिखित में प्रतिवेदन पेश करने का अवसर दिया गया है। इसके उपरांत संभवत: एक अक्टूबर को प्रकरण पर फै सला सुनाया जा सकता है। 
monthly bribery collection case ajmer

आरोपी के वकील प्रीतम सिंह सोनी ने बताया कि आरोप पत्र पर दोनों पक्षों की ओर से हुई बहस के बाद न्यायाधीश आगामी एक अक्टूबर को अपना फै सला सुनाएंगे।

उल्लेखनीय है कि दो जनवरी 2013 को हुए इस प्रकरण में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक राजेश मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल सहित 11 थानाधिकारियों को जेल हो चुकी है और वर्तमान में सभी जमानत पर रिहा हो चुके हैं। - 

सरकारी जांच में ही खुली मुफ्त दवा योजना की पोल

सरकारी जांच में ही खुली मुफ्त दवा योजना की पोल


जयपुर। प्रदेश में सरकारी अस्पतालों की कमी और मौजूदा अस्पतालों में स्टाफ की कमी के चलते नि:शुल्क दवा योजना का लाभ आमजन को नहीं मिल पा रहा है।

मरीजों के अनुपात में दवा वितरण केन्द्रों की संख्या में कमी और एक दवा केन्द्र पर सभी दवाएं उपलब्ध नहीं होने से मरीजों की परेशानी और बढ़ गई है।

राज्य सरकार के मूल्यांकन संगठन की ओर से नि:शुल्क दवा योजना पर हाल में जारी रिपोर्ट में ये तथ्य बताए गए हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि योजना लागू होने के बाद सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

लेकिन अस्पतालों की अत्यधिक कमी, मरीजों के बढ़ते दबाव और चिकित्सक-नर्सिग स्टाफ की कमी से योजना को वांछित सफलता नहीं मिल पा रही है। योजना लागू होने की तिथि 2 अक्टूबर 2011 से मार्च 2013 तक की अवधि में बतौर उदाहरण बूंदी व डंूगरपुर जिले के अस्पतालों का मूल्यांकन किया गया।
Irregularity in Rajasthan free medicine scheme
स्टाफ की इतनी कमी
दोनों जिलों के 16 अस्पतालों में से 12 में से स्टाफ की कमी पाई गई। बूंदी में 20 प्रतिशत व डंूगरपुर 32.94 प्रतिशत पद रिक्त हैं। डूंगरपुर के शहरी क्षेत्र के जिला अस्पताल में स्वीकृत 262 पदों में से 80 पद रिक्त मिले, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के सामुदायिक चिकित्सा केन्द्रों में स्वीकृत 34 में से 22 पद खाली मिले।

भार औसत से अधिक
रिपोर्ट के अनुसार दोनों जिलों के शहरी क्षेत्र के जिला अस्पतालों में दवा वितरण केन्द्रों पर मरीजों की संख्या का भार औसत से कहीं अधिक मिला।

उपचार से नहीं संतुष्ट
योजना का लाभ उठाने वाले 236 लोगों से मूल्यांकन के दौरान फीडबैक लिया गया। इनमें आधे से अधिक 55.93 प्रतिशत लोग चिकित्सकों के दिए उपचार से पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे। लोगों ने कारण बताया कि केवल 3 दिन की दवा लिखी जाती है। दूर से बार-बार आना पड़ता है। जैनेरिक दवाओं से धीमा इलाज होता है और बीमारी पूरी तरह ठीक नहीं होती।

रिपोर्ट में यह कमियां भी आई सामने
बूंदी के चयनित 8 में से 4 अस्पतालों में दवाइयों के भण्डारण की पर्याप्त व्यवस्था का अभाव मिला। केवल 5 अस्पतालों में दवाइयां, इंजेक्शन व फ्लुइड आदि को नियंत्रित तापमान में रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था मिली।

डंूगरपुर के 8 में 4 में कोल्ड स्टोरेज का अभाव मिला। चयनित 24 में से 9 दवा वितरण केन्द्रों पर स्टाफ की कमी और कंप्यूटर के अभाव में दवाइयां व अन्य सामान की उपलब्धता को लेकर व्यवस्थित रिकॉर्ड नहीं मिला।

अक्सर दवा वितरण केन्द्रों पर दवा की कमी के कारण मरीजों को एक केन्द्र से दूसरे केन्द्र पर भटकना पड़ता है। चिकित्सक जितनी मात्रा की दवा लिखते हैं, उतनी केन्द्र पर उपलब्ध नहीं होती।

बहुत कम बीमारियों के इलाज के लिए के लिए दवा उपलब्ध हो पाती है।

फैक्ट फाइल
प्रदेश में चिकित्सकों के स्वीकृत पद-करीब 10 हजार
रिक्त पद-करीब 4 हजार
आवश्यकता-करीब 10 हजार
प्रदेश में नर्सिग स्टाफ के स्वीकृत पद-करीब 35 हजार
रिक्त पद-करीब 5 हजार
आवश्यकता-करीब 50 हजार
प्रदेश में अस्पतालों की स्थिति
जिला अस्पताल-35
सैटेलाइट हॉस्पिटल-5
उपखण्ड अस्पताल-16
शहर डिस्पेंसरी-195
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-551
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-2066
उप स्वास्थ्य केन्द्र-13227 -

बालोतरा।विवाहिता को उसके ही रिश्तेदारो ने बेचा,पती से धोखाधड़ी से तलाक करवाकर दो बच्चो से किया अलग,न्याय को भटक रही पीडि़ता

बालोतरा।विवाहिता को उसके ही रिश्तेदारो  ने बेचा,पती से धोखाधड़ी से तलाक करवाकर दो बच्चो से किया अलग,न्याय को भटक रही पीडि़ता

रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। गिड़ा तहसिल क्षेत्र के लापुदंड़ा गांव में एक विवाहिता को उसके ही दो जेठो द्वारा चार लाख रूपयो में बेचे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला करीब सात महिने पहले का बताया जा रहा है। पहले तो पीडि़ता के जेठो ने उसका सोदा कर दिया ओर बाद में जिसको बेचा था उसके पास से जबरदस्ती वापिस लापुंदड़ा लाकर खरीदने वाले पर बलात्कार का झूठा मामला बनाकर उससे भी दस लाख रूपये ओर हड़प लिये। पीडि़ता घटना को लेकर मानसिक रूप से बीमार है ओर उसका बालोतरा के राजकिय नाहटा अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
 पीडिता ने बताया कि उसके पती का स्वभाव भोला है जिसके कारण उसके जेठ रूपाराम ओर जोगाराम ने जबरदस्ती दोनो का तलाक करवा दिया। बाद में आरोपियो ने पीडि़ता को अखाराम निवासी निवासी नागाणा को चार लाख रूपयो में बेच दिया। तीन माह तक पीडि़तो को नागाणा मे जबरदस्ती रखा गया। बाद में दोनो आरोपियो ने उसे वापस लापुंदड़ा ला दिया ओर अखाराम पर बलात्कार के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाकर उससे दस लाख ओर हड़प लिया। बाद में पीडि़ता ने अपने दोनो बच्चो के साथ पती के साथ रहने की बात कही तो आरोपियो ने उसको घर से बाहर निकाल दिया ओर दोनो बच्चो को उससे अलग कर दिया। आरोपियो की धमकियो के डर से पीडिता ने गिड़ा थाने में पुलिस को आपबीती सुनकार न्याय की मांग की पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया। पीडि़ता ने पुलिस अधिक्षक को भी मिलकर न्याय की मांग की पर कोई सुनवाई नही हो रही है। 

बालोतरा। छात्र महाविद्यालय में छात्र संघ कार्यालय का हंगागेदार उदघाटन

बालोतरा। छात्र महाविद्यालय में छात्र संघ कार्यालय का हंगागेदार उदघाटन

रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा
बालोतरा। बालोतरा के एम.बी.आर. महाविद्यालय के छात्र संघ कार्यालय का सोमवार शाम को हंगामेदार उदघाटन हुआ। दरअसल महाविद्यालय में छात्र संघ का अध्यक्ष एस.एफ.आई. का हैं। समारोह में छात्र संघ के बाकि तीन पदाधिकारियो को समरोह में आमंत्रित नही किया गया था जिसके कारण दोनो ही प्रमुख दलो के कार्यकर्ताओ में समारोह के आयोजन को लेकर रोष व्याप्त था। समारोह के दोरान प्राचार्य विमला आर्य ने पुलिस को तनाव के बारे में अवगत करवा रखा था।



 पुलिस ने ए.बी.वी.पी. के कार्यकर्ताओ को महाविद्यालय में प्रवेष करने से रोक दिया। ए.बी.वी.पी के कार्यकर्ताओ ने कालेज के बाहर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्षन किया। हंगामे से पुर्व एस.एफ.आई के प्रदेष महासचिव मंगेष चैधरी ने छात्र संघ कार्यालय का फीता काटकर उदघाटन किया। समारोह के दोरान महाद्यिालय छावनी बना नजर आया। समारोह के दोरान उपखंड अधिकारी उदयभानु चारण, उप पुलिस अधिक्षक अमृत जीनगर, थाना अधिकारी सुखराम विष्नोई सहित बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात रहा। वही समारोह में ए.बी.वी.पी के हंगामे को लेकर एस.एफ.आई के प्रदेष महासचिव ने जमकर भाजपा सरकार पर टिप्पणियां की। 

सोमवार, 29 सितंबर 2014

पति ने मामा के साथ हम बिस्तर करने को किया मजबूर

बाड़मेर :- बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के मेहलू गांव मे इंसानियत की सारी हदे पार करने वाली खबर जिसे आप पढ़कर हैरान रह जायेंगे। मेहलू गांव निवासी विवाहिता को सात जन्मो तक उसका साथ देने वाले उसके पति ने अपने मामा के साथ हम बिस्तर करने पर मजबुर कर दिया। पीडि़ता ने अपने पति व आरोपी के खिलाफ कार्रवाही की मांग को लेकर पुलिस एस पी हेमंत शर्मा को ज्ञापन सौपकर न्याय की गुहार लगाई है। विवाहिता ने अपने पति पर सनसन्नी खेज आरोप लगाते हुए एसपी हेमंत शर्मा को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मे पीडि़ता ने बताया की कुछ दिन पूर्व उसके पति अपने मामा ससूर को घर पर लेकर आये और उसके पति ने अपने मामा किशनाराम के साथ हमबिस्तर होने को कहा इसको लेकर पीडि़ता ने विरोध शुरू किया तो पीडि़ता के पति ने उसको जबरदस्ती झोपे मे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करवाया उसको लेकर पीडि़ता ने अपने छोटे छोटे बच्चो के खातिर जुबान नही खोली और जो भी घटना हुई सहन की। लेकिन एक बार फिर उसके पति ने पीडि़ता को अपने मामा किसनाराम के साथ हम बिस्तर होने को कहा तो पीडि़ता ने साफ तौर से इनकार कर दिया। इससे नाराज उसके पति ने पीडि़ता को बेल्ट से मारपीट कर घर से बेदखल कर दिया है पीडि़ता गुड़ामालानी थाने मे मामला दर्ज करवाने गई मगर पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया। थक हार कर पीडि़ता ने न्यायालय के जरिए मामला दर्ज करवाया तो न्यायालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को तुरन्त मामला दर्ज करने के आदेश दिए। मगर पुलिस ने न्यायालय के आदेशो को दरकिनार करते हुए दस दिन बाद भी मामला दर्ज नही किया है।

पीडि़ता के वकील 
इस मामले ने गुड़ामालानी पुलिस पर कई सवाल खड़े कर दिए है की आखिर गुड़ामालानी पुलिस न्यायालय के आदेशो को ठेंगा दिखाते हुए इस पीडि़ता की गुहार नही सुन रही है। अब देखने वाली बात ये होगी की क्या वसुन्धरा सरकार के बड़े अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेकर दर दर की ठोकरे खा रही इस पीडि़ता को न्याय दिलाऐंगे। या ये पीडि़ता यूं ही दर दर की ठोकरे खाती रहेगी। 



नवरात्र के 5वें दिन होती है स्कन्द माता की पूजा

Navratri Day 5 Mata Skandmata worshipनवरात्र के 5वें दिन होती है स्कन्द माता की पूजा

जयपुर। दुर्गा मां के पांचवें स्वरूप को स्कन्द माता कहा गया है। भगवान स्कन्द की माता होने के कारण इन्हें स्कन्द माता के नाम से जाना जाता है। इनकी पूजा अर्चना पांचवें दिन की जाती है। इस दिन साधक का मन विशुद्ध चक्र में अवस्थित होता है। सिंह पर सवार स्कन्द माता की अर्चना से मन में शांति और पराक्रम में वृद्धि होती है। ये कमल के आसन पर भी विराजमान होती है। इसलिए इनका नाम पद्मासना देवी भी है।स्कन्दमातृ स्वरूपिणी देवी की चार भुजाएं हैं। ये दाहिनी तरफ की ऊपर वाली भुजा से भगवान स्कन्द को गोद में पकड़े हुए हैं। बायीं तरफ की ऊपर वाली भुजा वरमुद्रा में तथा नीचे वाली भुजा जो ऊपर की ओर उठी है। उसमें भी कमल-पुष्प ली हुई हैं। स्कन्द माता की उपासना से बालरूप स्कन्द भगवान की उपासना स्वयं हो जाती है। मां स्कन्द माता की उपासना से उपासक की समस्त इच्छाएं पूर्ण हो जाती हैं। - 

बालोतरा। कार्यकर्ता एकजुट रहे: सांसद सोनाराम

बालोतरा। कार्यकर्ता एकजुट रहे: सांसद सोनाराम

रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। बाड़मेर जेसलमेर के सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने रविवार को बालोतरा के डाक बंग्ले में भाजपा के पदाधिकारियो ओर कार्यकर्ताओ की बैठक ली। बैठक में सांसद ने सभी कार्यकर्ताओ से मन मुटाव भुलाकर निकाय चुनावो की तैयारियो मे जुटने का आव्हान किया। चैधरी ने कहा कि सरकार विकास के लिये किसी भी प्रकार की कोई कमी नही रखेगी इसलिए सरकार की योजनाओ का प्रचार प्रसार कर लोगो तक पहुचे ओर जनहित के कार्य करवाए। बैठक में पचपदरा विधायक अमराराम चैधरी, बायतु विधायक कैलाश चोधरी
,नगरपरिषद सभापती महेश चैहान,निवर्तमान नगर अध्यक्ष मदन चोपड़ा सहित भाजपा कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। बैठक के बाद पत्रकारो से बातचीत मे सांसद चोधरी ने कहा कि प्रदेष में भाजपा सरकार चहुमुखी विकास के लिए तत्पर है पर कांग्रेस की गलत नीतियो के कारण राज्य में जो कमजोरिया ओर कमिया पनपी है उन्हे दूर करने में समय लगेगा ओर वसुंधरा सरकार को अभी काम करने के लिए समय ही नही मिला है। सांसद ने पचपदरा में रिफायनरी को लगने को लेकर उठ रहे प्रष्नो पर साफ किया कि कांग्रेस सरकार ने रिफायनी को लगवाने को लेकर एच.पी.सी.एल कंपनी से जो एम.ओ.यु. किया है वो राज्य के हित में नही है इसलिए रिफायनरी के प्रोजेक्ट की नए सिरे से विचार किया जायेगा। उन्होने कहां कि कांग्रेस ने रिफायनरी के मामले में क्षेत्र के लोगो से ठगी की है ओर पचपदरा मे जमीनो की खरीद फरोख्त में घोटले किए है।

बालोतरा। घर में घुसकर दलित दंपती पर किया फायर। दो आरोपियो को ग्रामीणो ने दबोचा। पुलिस जुटी जांच में

बालोतरा। घर में घुसकर दलित दंपती पर किया फायर। दो आरोपियो को ग्रामीणो ने दबोचा। पुलिस जुटी जांच में

रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। सिवाना उपखंड के समदड़ी ईलाके में मियो का बाड़ा गांव में शनिवार की देर रात को क्षेत्र के दबंगो ने एक दलित युवक के घर में तलवार ओर बंदुक के साथ प्रवेश किया ओर घर में सो रही दंपती पर फायर कर तलवार से वार कर जान से मारने का प्रयास किया। आरोपियो ने घर के अंदर सो रही ओरतो से भी मारपीट की। चीख पुकार मचने पर मोके पर ग्रामीण इकठ्ठा हो गए। पांच में से तीन आरोपी मोके से फरार हो गये। ग्रामीणो ने दो आरोपियो को पकड़ लिया। मामले की जानकारी समदड़ी पुलिस को दिए जाने पर पुलिस भी एक घंटे की देरी से मोके पर पहुची। पुलिस ने मोके से बंदुक ओर जिंदा कारतुस ओर तलवारे बरामद की है। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ जाने से मारने के प्रयास का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है। समदडी थाने में किशनाराम पुत्र मंगलाराम मेगवाल ने रिपोर्ट देकर बताया कि आरोपियो मानवेन्द्र सिंह , शिवपालसिंह
, लक्ष्मणसिंह,महावीरसिंह ओर धीरेन्द्रसिंह ढींढस जान से मारने की नियत से फायर किया। साथ ही आरोपियो ने घर में सो रही ओरतो से भी मारपीट की। पीडि़त ने बताया कि पूर्व में दो बार आरोपियो द्वारा उसके साथ मारपीट की जा चुकी है। समदड़ी पुलिस की भुमिका संदिग्ध-आरोपी धीरेन्द्र सिंह ढींढस बहुचर्चित गलाराम चरवाहा हत्याकांड का भी मुख्य आरोपी है। गलाराम हत्याकांड के बाद से ही आरोपी खुले आम समदड़ी इलाके में घूत रहा है ओर लोगो से मारपीट ओर लड़ाई झगड़ा कर रहा है। आरोपी के ठीकानो के बारे में समदड़ी पुलिस को बखुबी मालुम है पर पर भाई भतीतावाद ओर राजनैतिक दबाव में पुलिस आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नही कर रही है। गलाराम हत्याकांड में भी समदड़ी पुलिस थाना अधिकारी की लापरवाही सामने आई थी पर मामले को नेताओ ने दबा दिया था। समदड़ी पुलिस की ईलाके के बदमासो से सांठ गांठ के चलते समदड़ी इलाके की शांत आबोहवा में भय का माहोल बनता जा रहा है।

रविवार, 28 सितंबर 2014

बाड़मेर। छत से गिरने पर मजदूर की मौत

बाड़मेर। छत से गिरने पर मजदूर की मौत

बाड़मेर :-बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सिटी कोतवाली थानांतर्गत कृषि मंडी में काम करने के दौरान गिरने से 
उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की रोज सुबह एन एच 15 पर स्थित कृषि मंडी में काम करने के दौरान गिरने से उसकी मौत हो गई मृतक के शिनाख्त भेराराम /नवलाराम मेघवाल निवासी हाथी तला के रूप में हुई।


L

बालोतरा। घर में घुसकर युवक पर चलाई गोली

बालोतरा। घर में घुसकर युवक पर चलाई गोली

रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा
बालोतरा। सिवाना उपखंड के समदड़ी इलाके के मियो का बाड़ा गांव में शनिवार की देर रात को कुछ दबंगो द्वारा एक व्यक्ति के घर में घुसकर जान से मारने की नीयत से गोली चलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। समदड़ी थाना अधिकारी ने बताया कि शनिवार की देर रात को गरबो के आयोजन के दोरान यह वारदात हुई है ओर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुख्ता सुत्रो के अनुसार मियो के बाड़ा निवासी किसनाराम मेगवाल पर बहुचर्चित गुलाराम चरवाहा हत्याकांड से जुड़े आरोपियो ने पीडि़त के घर में प्रवेष कर उस पर गोली चला दी। किसनाराम ने खुद को कमरे में बंद कर दिया। गोली के दीवार पर लगने से उसकी जान बच गई। बालोतरा के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक ओर उप पुलिस अधिक्षक समदड़ी पहुच गए है ओर मामले की जांच में जुटे है।

बालोतरा। भाजपा नेताओ ने टटोली कार्यकर्ताओ की नब्ज,एकजुट रहने ओर मनमुटाव छोड़ने का किया आव्हान

बालोतरा। भाजपा नेताओ ने टटोली कार्यकर्ताओ की नब्ज,एकजुट रहने ओर मनमुटाव छोड़ने का किया आव्हान

रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा
बालोतरा। प्रदेष में आगामी निकाय चूनावो को लेकर भाजपा ने कार्यकर्ताओ की नब्ज टटोलनी शुरू कर दी है। निकाय चुनावो में भाजपा को जीत दिलाने के लिये पार्टी के प्रदेष स्तर के पदाधिकारियो ने शनिवार को बालोतरा के भाजपा पदाधिकारियो ओर कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर चुनाव पर रणनीती तैयार की ओर आवष्यक दिषा निर्देष दिये।
होटल में आयोजित बैठक में भाजपा प्रदेष उपाध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत, पषु पालन आयोग के अध्यक्ष ओर जिले के प्रभारी जसवंतसिह विष्नोई, प्रदेष महामंत्री कुलदीप धनखड़ ने कार्यकर्ताओ से मनमुटाव भुलाकर चुनाव की तैयारियो में जुटने का आव्हान किया । बैठक में पचपदरा विधायक अमराराम चैधरी, बायतु विधायक कैलाष चैधरी, नगरपरिषद के सभापती महेष चोहान,नगरमंडल के अध्यक्ष मदन चैपड़ा सहित कार्यकताओ ने भाग लिया। बाद में पत्रकारो से बातचीत में प्रदेष उपाध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने कहां कि बालोतरा में निष्चित रूप से भाजपा का ही बोर्ड बनेगा। पार्टी में बगावत ओर मनमुटाव के प्रष्न पर उन्होने स्पष्ट किया कि पार्टी के निर्णय के खिलाफ जाने वालो को बाहर का रास्ता दिखा दिया जायेगा।

बाड़मेर सिवाना में दुर्गादास स्मारक बनाने का निर्णय


बाड़मेर सिवाना में दुर्गादास स्मारक बनाने का निर्णय

सिवाना


उपखंड क्षेत्र में छप्पन की पर्वत मालाओं में स्थित प्राचीन ऐतिहासिक धरोहर सिवाना दुर्ग वीर दुर्गादास की वीरता उनके संघर्ष त्याग की प्रतीक पीपलून सरहद में स्थित वीर दुर्गादास की पोल अन्य स्मारक के संरक्षण को लेकर प्रणोनिति प्राधिकरण अध्यक्ष आेंकारसिंह लखावत से मांग की। शनिवार को लखावत ने डाक बंगले में बैठक आयोजित कर दुर्गादास का स्मारक बनाने के लिए स्थानीय विधायक हमीरसिंह भायल, साहित्यकार जीवराज शर्मा, एसडीएम गोमती शर्मा, तहसीलदार प्रकाशचंद्र अग्रवाल ग्रामीणों से सुझाव मांगे। बैठक में वीर दुर्गादास का स्मारक कस्बे में बनाने का निर्णय लिया। लखावत ने स्मारक बनवाने एवं क्षेत्र की ऐतिहासिक प्राचीन धरोहरों का संरक्षण करने के लिए जल्द ही कार्य योजना बनाकर अमल में लाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि प्राचीन ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण करने के लिए जल्द ही कार्य योजना बनाकर अमल में लाने का भरोसा दिया। बैठक में लखावत ने कहा कि प्राचीन ऐतिहासिक धरोहरें हमारी सभ्यता शौर्य वीरता का प्रतीक है। इनके संरक्षण के लिए जहां एक ओर सरकार लगातार प्रयास कर रही है। वहीं इनके रखरखाव स्वच्छता के लिए ग्रामीणों के सहयोग की जरूरत है। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के लिए सरकारी प्रयासों के साथ-साथ जन सहभागिता अतिआवश्यक है।

प्राचीनधरोहरों का किया अवलोकन
बैठकके बाद ओंकारसिंह लखावत ने सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, एसडीएम, तहसीलदार ग्रामीणों के साथ वीर दुर्गादास स्मारक बनाने के लिए स्थान चयन को लेकर कस्बे के प्राचीन दुर्ग का अवलोकन किया। दुर्ग में प्रवेश करते ही वहां गंदगी नज़र आने पर लखावत ने दुर्ग के चौकीदार को फटकार लगाई और सफाई करने बबूल की झाडिय़ां कटवाने के निर्देश दिए। तत्पश्चात वीर दुर्गादास के ऐतिहासिक प्रसंग से जुड़े कस्बे से सात किमी दूर पीपलून गांव सरहद में स्थित स्मारकों का अवलोकन किया। पीपलून पहुुंचने पर ढोल-नगाड़ों के साथ ग्रामीणों ने स्वागत किया।
पहलेकाम बाद में पहनूंगा माला-साफा!
आेंकारसिंहलखावत के सिवाना आगमन पर स्थानीय भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ग्रामीणों की ओर से एवं पीपलून में ग्रामीणों की ओर से साफा माल्यार्पण किए जाने पर लखावत ने साफा माला पहनने से इनकार करते हुए कहा कि आपकी ओर से कार्य करवाने की मांग मुझसे की है। पहले उसे पूरा करुंगा उसके बाद साफा माला पहनूंगा। इस मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री महेंद्र छाजेड़, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सोहनसिंह भायल, कोजसिंह पीपलून, जोगाराम माली, अनोपसिंह गोलिया, भाजयुमो नगर अध्यक्ष राजेश जोशी, ललित शास्त्री, बाबूसिंह इंद्राणा भावानीसिंह चौहान आदि मौजूद थे।

राजस्वरिकॉर्ड में ही नहीं सिवाना का दुर्ग!

बालोतरा. सिवानाका ऐतिहासिक दुर्ग राजस्व रिकॉर्ड में ही नहीं है। यह सुनने में चौकाने वाला जरूर लगे, मगर सही है। करीब एक हजार वर्ष पुराना यह ऐतिहासिक दुर्ग अपने आप में कई वीरता शौर्य की गाथाएं समेटे हैं, मगर राजस्व महकमा यहां केवल गेर मुमकिन पहाड़ ही दर्शा रहा है। जब यह बात प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकारसिंह लखावत को पता चली तो वे चकित रह गए। उन्होंने पटवारी को निर्देश दिए और आश्वासन दिया कि शीघ्र ही दुर्ग को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाएंगे।

उल्लेखनीय है कि सेटलमेंट के समय यह चूक हुई। लापरवाह अधिकारियों-कर्मचारियों ने यहां दुर्ग होना दर्ज ही नहीं किया, जबकि पूरे क्षेत्र को गेर मुमकिन पहाड़ी ही दर्शा दिया। शनिवार को जब प्राधिकरण अध्यक्ष लखावत सिवाना दुर्ग का अवलोकन कर रहे थे तो उन्होंने पटवारी से रिकॉर्ड मांगा तो इस बात का खुलासा हुआ। उन्होंने एसडीएम तहसीलदार से बात कर रिकॉर्ड दुरस्त करवाने के निर्देश दिए।

शनिवार, 27 सितंबर 2014

foto...सैन्य शक्ति रूपेण जैसलमेर की तनोट माता। . सैनिको की अटूट श्रद्धा का केंद्र

सैन्य शक्ति रूपेण जैसलमेर की तनोट माता। . सैनिको की अटूट श्रद्धा का केंद्र 












जैसलमेर से करीब 130 किमी दूर स्थि‍त माता तनोट राय (आवड़ माता) का मंदिर है। तनोट माता को देवी हिंगलाज माता का एक रूप माना जाता है। हिंगलाज माता शक्तिपीठ वर्तमान में पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के लासवेला जिले में स्थित है।

भाटी राजपूत नरेश तणुराव ने तनोट को अपनी राजधानी बनाया था। उन्होंने विक्रम संवत 828 में माता तनोट राय का मंदिर बनाकर मूर्ति को स्थापित किया था। भाटी राजवंशी और जैसलमेर के आसपास के इलाके के लोग पीढ़ी दर पीढ़ी तनोट माता की अगाध श्रद्धा के साथ उपासना करते रहे। कालांतर में भाटी राजपूतों ने अपनी राजधानी तनोट से हटाकर जैसलमेर ले गए परंतु मंदिर तनोट में ही रहा।

तनोट माता का य‍ह मंदिर यहाँ के स्थानीय निवासियों का एक पूज्यनीय स्थान हमेशा से रहा परंतु 1965 को भारत-पाक युद्ध के दौरान जो चमत्कार देवी ने दिखाए उसके बाद तो भारतीय सैनिकों और सीमा सुरक्षा बल के जवानों की श्रद्धा का विशेष केन्द्र बन गई। 

सितम्बर 1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध शुरू हुआ। तनोट पर आक्रमण से पहले श‍त्रु (पाक) पूर्व में किशनगढ़ से 74 किमी दूर बुइली तक पश्चिम में साधेवाला से शाहगढ़ और उत्तर में अछरी टीबा से 6 किमी दूर तक कब्जा कर चुका था। तनोट तीन दिशाओं से घिरा हुआ था। यदि श‍‍त्रु तनोट पर कब्जा कर लेता तो वह रामगढ़ से लेकर शाहगढ़ तक के इलाके पर अपना दावा कर सकता था। अत: तनोट पर अधिकार जमाना दोनों सेनाओं के लिए महत्वपूर्ण बन गया था।

17 से 19 नवंबर 1965 को श‍त्रु ने तीन अलग-अलग दिशाओं से तनोट पर भारी आक्रमण किया। दुश्मन के तोपखाने जबर्दस्त आग उगलते रहे। तनोट की रक्षा के लिए मेजर जय सिंह की कमांड में 13 ग्रेनेडियर की एक कंपनी और सीमा सुरक्षा बल की दो कंपनियाँ दुश्मन की पूरी ब्रिगेड का सामना कर रही थी। शत्रु ने जैसलमेर से तनोट जाने वाले मार्ग को घंटाली देवी के मंदिर के समीप एंटी पर्सनल और एंटी टैंक माइन्स लगाकर सप्लाई चैन को काट दिया था।

दुश्मन ने तनोट माता के मंदिर के आसपास के क्षेत्र में करीब 3 हजार गोले बरसाएँ पंरतु अधिकांश गोले अपना लक्ष्य चूक गए। अकेले मंदिर को निशाना बनाकर करीब 450 गोले दागे गए परंतु चमत्कारी रूप से एक भी गोला अपने निशाने पर नहीं लगा और मंदिर परिसर में गिरे गोलों में से एक भी नहीं फटा और मंदिर को खरोंच तक नहीं आई। 

सैनिकों ने यह मानकर कि माता अपने साथ है, कम संख्या में होने के बावजूद पूरे आत्मविश्वास के साथ दुश्मन के हमलों का करारा जवाब दिया और उसके सैकड़ों सैनिकों को मार गिराया। दुश्मन सेना भागने को मजबूर हो गई। कहते हैं सैनिकों को माता ने स्वप्न में आकर कहा था कि जब तक तुम मेरे मंदिर के परिसर में हो मैं तुम्हारी रक्षा करूँगी। 

सैनिकों की तनोट की इस शानदार विजय को देश के तमाम अखबारों ने अपनी हेडलाइन बनाया।

एक बार फिर 4 दिसम्बर 1971 की रात को पंजाब रेजीमेंट की एक कंपनी और सीसुब की एक कंपनी ने माँ के आशीर्वाद से लोंगेवाला में विश्व की महानतम लड़ाइयों में से एक में पाकिस्तान की पूरी टैंक रेजीमेंट को धूल चटा दी थी। लोंगेवाला को पाकिस्तान टैंकों का कब्रिस्तान बना दिया था।

1965 के युद्ध के बाद सीमा सुरक्षा बल ने यहाँ अपनी चौकी स्थापित कर इस मंदिर की पूजा-अर्चना व व्यवस्था का कार्यभार संभाला तथा वर्तमान में मंदिर का प्रबंधन और संचालन सीसुब की एक ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। मंदिर में एक छोटा संग्रहालय भी है जहाँ पाकिस्तान सेना द्वारा मंदिर परिसर में गिराए गए वे बम रखे हैं जो नहीं फटे थे।
सीसुब पुराने मंदिर के स्थान पर अब एक भव्य मंदिर निर्माण करा रही है।

लोंगेवाला विजय के बाद माता तनोट राय के परिसर में एक विजय स्तंभ का निर्माण किया, जहाँ हर वर्ष 16 दिसम्बर को महान सैनिकों की याद में उत्सव मनाया जाता है। 

हर वर्ष आश्विन और चै‍त्र नवरात्र में यहाँ विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। अपनी दिनोंदिन बढ़ती प्रसिद्धि के कारण तनोट एक पर्यटन स्थल के रूप में भी प्रसिद्ध होता जा रहा है। 

इतिहास: मंदिर के वर्तमान पुजारी सीसुब में हेड काँस्टेबल कमलेश्वर मिश्रा ने मंदिर के इतिहास के बारे में बताया कि बहुत पहले मामडि़या नाम के एक चारण थे। उनकी कोई संतान नहीं थी। संतान प्राप्त करने की लालसा में उन्होंने हिंगलाज शक्तिपीठ की सात बार पैदल यात्रा की। एक बार माता ने स्वप्न में आकर उनकी इच्छा पूछी तो चारण ने कहा कि आप मेरे यहाँ जन्म लें। 

माता कि कृपा से चारण के यहाँ 7 पुत्रियों और एक पुत्र ने जन्म लिया। उन्हीं सात पुत्रियों में से एक आवड़ ने विक्रम संवत 808 में चारण के यहाँ जन्म लिया और अपने चमत्कार दिखाना शुरू किया। सातों पुत्रियाँ देवीय चमत्कारों से युक्त थी। उन्होंने हूणों के आक्रमण से माड़ प्रदेश की रक्षा की। 

काँस्टेबल कालिकांत सिन्हा जो तनोट चौकी पर पिछले चार साल से पदस्थ हैं कहते हैं कि माता बहुत शक्तिशाली है और मेरी हर मनोकामना पूर्ण करती है। हमारे सिर पर हमेशा माता की कृपा बनी रहती है। दुश्मन हमारा बाल भी बाँका नहीं कर सकता है।
माड़ प्रदेश में आवड़ माता की कृपा से भाटी राजपूतों का सुदृढ़ राज्य स्थापित हो गया। राजा तणुराव भाटी ने इस स्थान को अपनी राजधानी बनाया और आवड़ माता को स्वर्ण सिंहासन भेंट किया। विक्रम संवत 828 ईस्वी में आवड़ माता ने अपने भौतिक शरीर के रहते हुए यहाँ अपनी स्थापना की।

विक्रम संवत 999 में सातों बहनों ने तणुराव के पौत्र सिद्ध देवराज, भक्तों, ब्राह्मणों, चारणों, राजपूतों और माड़ प्रदेश के अन्य लोगों को बुलाकर कहा कि आप सभी लोग सुख शांति से आनंदपूर्वक अपना जीवन बिता रहे हैं अत: हमारे अवतार लेने का उद्देश्य पूर्ण हुआ। इतना कहकर सभी बहनों ने पश्चिम में हिंगलाज माता की ओर देखते हुए अदृश्य हो गईं। पहले माता की पूजा साकल दीपी ब्राह्मण किया करते थे। 1965 से माता की पूजा सीसुब द्वारा नियुक्त पुजारी करता है।

बाड़मेर युवाओं को सेना से जोड़ने का बोगरा रेजिमेंट का सार्थक प्रयास

बाड़मेर युवाओं को सेना से जोड़ने का बोगरा रेजिमेंट का सार्थक प्रयास 



बाड़मेर आँखों में देश के लिए कुछ कर गुजरने की चमक जबर्दस्त हौसले से देश की रक्षा में जान न्यौछावर करने की ललक के साथ जिज्ञासा भरे छात्र छात्राओं को हथियार टैंक बंदूक की जानकारी देते जवान। यही सब बाड़मेर में दिखा शनिवार शाम। बाड़मेर जिले के जालिपा मिलिट्री केंट मे बोगरा बिग्रेड द्वारा दक्षिण सितारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमे मे बाड़मेर जिले के विभिन्न स्कूलो से आये 250 बच्चो के साथ उनके अध्यापक एंव प्रशासन व आर्मी के अधिकारी उपस्थित रहे। दर असल बाड़मेर जिले के नौजवान विद्यार्थियो को गौरवशाली भारतीय सेना मे अधिकारी एंव जवान रूप मे भर्ती होने के लिए प्रोत्साहन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कंमाडर जे.एस.मंगत बोगरा बिग्रेड ने प्रोत्साहन पंक्तियो से किया। वही स्कूली बच्चो को बोगरा बिग्रेड के अधिकारियो व जवानो द्वारा शस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन किया और सेना के विभिन्न अंगो द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले शस्त्र जैसे टैंक गन इत्यादि प्रदर्शित किए गये। इसके बाद युद्ध स्मारक पर श्रद्धाजंलि अर्पण समारोह मे प्रधानाध्यापको ने सैन्य अधिकारियो के साथ देश के लिए अपने प्राणो की आहुति देने वाले वीर जवानो को श्रद्धाजंलि अर्पित की। गौरतलब है की बोगरा बिग्रेड द्वारा की गई पहल ने स्थानीय विद्यार्थियो को गौरवशाली भारतीय सैन्य सेवाओ मे भर्ती होने हेतू प्रोत्साहित कर चयन प्रणाली का पथ प्रदर्शन किया जो की अपने आप मे एक अत्यंत प्रभावशाली प्रयत्न है। इस दौरान एडीएम हरभान मीणा,सीओ राजेंद्र मीश्रा सहित सेना के अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर। । धोरीमन्ना पुलिस पर हमला दो पुलिसकर्मी घायल

बाड़मेर। । धोरीमन्ना पुलिस पर हमला दो पुलिसकर्मी घायल 

बाड़मेर:- चोहटन में आरोपी की तलाश में गई धोरीमन्ना पुलिस पर हमला
बाबूलाल विश्नोई हत्याकांड के आरोपी मदा राम देशांतरी की तलाश में गई थी टीम
पत्थर बाज़ी से तीन कांस्टेबल हुए जख्मी, प्राथमिक उपचार के दी छुट्टी
चोहटन थाने में राजकार्य में बाधा और पत्थर बाज़ी का मुकदमा दर्ज

जयललिता को चार साल की जेल, 100 करोड़ का जुर्माना

बेंगलूरू। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की मुश्किलें बढ़ गई है। कोर्ट ने जयललिता को आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी करार देते हुए चार साल की सजा सुनाई है।
verdict in jayalalithaas assets case
जयललिता पर चार साल की सजा के साथ 100 करोड़ रूपए का जुर्माना भी लगाया गया है। चार साल की सजा सुनाने के साथ ही तय हो गया है कि जयललिता को अब कोर्ट रूम से सीधे गिरफ्तार कर जेल ले जाया जाएगा।

विशेष अदालत में पेशी के लिए जयललिता पहले ही विशेष विमान से चेन्नई से बेंगलूरू पहुंच चुकी थी, क्योंकि अदालत ने जयललिता को इस दौरान उपस्थित रहने का निर्देश दिया था।

आय से अधिक संपत्ति मामले में 18 साल की लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद आज विशेष अदालत ने जयललिता और उनके तीन सहयोगियों के खिलाफ फैसला सुनाया। जयललिता के साथ उनके तीन सहयोगियों को भी चार साल की सजा सुनाई गई है।

क्या है मामला?
विशेष अदालत जयललिता के खिलाफ 66.65 करोड़ रूपए की आय से अधिक संपत्ति के मामले में अपना निर्णय सुनाया है। आरोप है कि यह संपत्ति उन्होंने वर्ष 1991-96 के दौरान अर्जित की, जब वह पहली बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनी थीं।

गौरतलब है कि एआईएडीएमके सुप्रीमो जयललिता पर आय से ज्यादा संपति रखने का आरोप है। डीएमके ने 1996 में जयललिता, उनकी सहयोगी शशिकला और उनके गोद लिए हुए बेटे वी एन सुधाकरन पर केस दर्ज कराया था।

डीएमके का आरोप था कि 1991 से 1996 तक जयललिता के मुख्यमंत्री रहते कई गड़बडियां हुई। उनका दावा था कि वो हर महीने एक रूपए वेतन लेती हैं तो उनकी संपत्ति करोड़ों रूपए की कैसे हो गई।

इस दौरान उन्होंने अपने वेतन से मात्र एक रूपए लेने का ऎलान किया था। इसके बावजूद बाहरी स्त्रोतों से उनपर 66 करोड़ से अधिक रूपए जमा करने के आरोप लगाए गए।

इतना ही नहीं भारत के कई बड़े शहरों में उनके नाम से और उनके अपनों के नाम होटल होने का भी दावा किया गया, साथ ही विदेशों में भी जयललिता के नाम होटल होने की बात कही गई।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कोर्ट के बाहर भारी संख्या में जयललिता के समर्थक मौजूद हैं। इस कारण कोर्ट के बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर जेल के भीतर और आसपास करीब 2,000 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। साथ ही शहर में कानून-व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर 5,000 अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है।

लाइव: संयुक्त राष्ट्र की महासभा में मोदी ने पाक को दिया करारा जवाब



न्यूयॉर्क/वाशिंगटन। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्तराष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंक का रास्ता छोड़े।
pm modi un general assembly live speech



प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद नए नए रूप और नाम से सामने आ रहा है। इसके खतरे से कोई भी देश मुक्त नहीं है। 10 साल से हम आतंकवाद झेल रहे हैं।




मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ देश आतंकवाद को पनाह दे रहे हैं।




8: 48 अंतराष्ट्रीय योग दिवस आरंभ करने की ओर बढ़े।




8: 46 टिकाऊ विश्व की कामना से काम करना होगा।




8: 45 हमें अपनी जीवनशैली को बदलने की आवश्यकता है।




8:40 हमें आउटर स्पेस और साइबर स्पेस में स्थिरता तय करनी है।




8: 38 समय के मांग के अनुरूप खुद को ढालें।




8:35 21वीं सदी में विश्व बदल रहा है।




8:32 हमे सोचने की जुरूरत है कि यून के बाद कई समूह बनें।




8:31 जो समंदर को जोड़ता था उससे टकराव की खबरें आ रही हैं। 21वीं सदी में तेजी से बदल रहा विश्व।




8:30 आतंक से लड़ने की सबकी भागेदारी है। 4 दशक से हम आतंक झेल रहे हैं।




8:27 आतंवाद से कोई भी देश आज अछूता नहीं है।




8:26 आतंक का रास्ता छोड़े पाकिस्तान। आतंकवाद नए-नए रूप में प्रकट होता जा रहा है। आतंकवाद को कुछ देश पनाह दे रहे हैं।




8:25 पाकिस्तान से शांतीपूर्ण वार्ता चाहता हूं। और मैं उससे मित्रता चाहता हूं।




8:24 नेपाल लोकतंत्र की ओर बढ़ रहा है।




8:21 भारत दुनिया के हक में आवाज उठाता रहा है। भारत की परंपरा वसुधैव कुटुम्बकम की है।




8: 20 हर देश का अपना दर्शन होता है। मुझे लोगों की अपेक्षाओं का अहसास है।




उन्हों ने अपने संबोधन में कहा कि भारत आर्थिक सामाजिक बदलाव से गुजर रहा है।




संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन से पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव वान की मून से नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की।




नरेंद्र मोदी के भाषण को सुनने के लिए संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के सामने भीड़ लगी हुई है। साथ ही उन्हें देखने के लिए लोग का जमे हुए हैं।




प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार अमेरिकी यात्रा पर गए हैं। मोदी हिंदी में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले अटल बिहारी बाजपेयी ने हिंदी में भाषण दिया था।




मोदी की अमेरिकी यात्रा को लेकर भारतीय युवाओं मे उत्साह देखा जा रहा है।




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 दिनों की अमेरिकी यात्रा पर हैं। -

पन्नीरसेल्वम होंगे तमिलनाडु के नए सीएम!

चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता को आय से अधिक संपत्ति मामले में बेंगलूरू की एक विशेष अदालत द्वारा चार साल के कैद की सजा सुनाए जाने के बाद अब उनके उत्तराधिकारी की चर्चा होने लगी है। who becomes next tamilnadu CM now
पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य के वित्त मंत्री आ. पन्नीरसेल्वम अगले मुख्यमंत्री बन सकते हैं। वर्ष 2001 में भ्रष्टाचार के एक मामले में सुप्रमकोर्ट द्वारा जयललिता को मुख्यमंत्री के पद से हटाने के आदेश के बाद पन्नीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री का पदभार संभाला था।

सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री के लिए राज्य के ऊर्जा मंत्री नाथम विश्वनाथन और परिवहन मंत्री सेन्थिल बालाजी के नामों की भी चर्चा है। इस बारे में कोई भी फैसला पार्टी के विधायकों की बैठक के बाद ही लिया जाएगा। -  

बाड़मेर बधक बनाकर शो रूम से लुटे 74 लाख

बाड़मेर बधक बनाकर शो रूम से लुटे 74 लाख


बाड़मेर सदर थाना क्षेत्र के अंतरगत महिंद्रा शोरुम ओएस मोटर्स में शुक्रवार की रात चोकिदारो को बंधक बनाकर अज्ञात बदमाशो ने करीब 74 लाख लूट कर ले गये। मिली जानकारी के मुताबिक महिंद्रा शोरुम ओएस मोटर्स में शुक्रवार की रात चोकिदारो को बंधक बनाकर अज्ञात बदमाशो ने करीब 74 लाख लूट कर ले गये। और शोरुम में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए थे जिससे पुलिस को बदमाशो को पकड़ने में काफी परेशानी हो सकती है। वृताधिकारी ओमप्रकाश गोतम मोके पर पहुंचे कर जांच शुरू कर दी।

बालोतरा। मीठे पानी की लाईन में लीकेज,व्यर्थ बह रहा पानी ,शहरवासी मीठे पानी की एक एक बुंद को तरस रहै।

बालोतरा। मीठे पानी की लाईन में लीकेज,व्यर्थ बह रहा पानी ,शहरवासी मीठे पानी की एक एक बुंद को तरस रहै।

रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। एक ओर जहां बालोतरा शहर में लोगो को हलक तर करवाने के लिये जलदायविभाग के पास में पर्याप्त मात्रा में मीठा पानी नही है ओर दूसरी ओर नागाणा से बालोतरा आ रही मीठे पानी की पाईप लाईन से प्रतीदिन दर्जनो स्थानो पर लीकेज से मीठा पानी व्यर्थ बह रहा है।


मेगा हाईवे के किनारो पर नागाणा से लेकर पचपदरा तक मीठे पानी की पाईप लाईनो में पड़े लीकेजो से बालोतरा के लोगो के हलक को तर करने के लिये आने वाला पानी जलदायविभाग के अधिकारियो की कुंभकर्णी नींद के कारण बर्बाद हो रहा है। लंबे समय से पड़े लीकेजो को जलदाय विभाग के कार्मिक ओर अधिकारी सुधार नही रहे है। साथ ही मीठे पानी की लाईन पर विभाग के अधिकारियो ओर कार्मिको के संरक्षण से दर्जनो अवैध कनेक्षन ढाबो ओर होटलो वालो ने कर रखे है। अवेध कनेक्षनो से मीठे पानी को चुराकर गाडि़यो को धोया जा रहा है तो अनेक स्थानो पर चोरी के मीठे पानी को बेचकर लोग चांदी काट रहे है। मीठे पानी की लाईन की दुर्गती ओर मीठे पानी की चोरी की वारदातो से जलदाविभाग के अधिकारी भली भांती वाकिफ है पर लीकेज सुधारने ओर मीठे पानी की चोरी को रोकने के प्रयास नही हो रहे है।

बालोतरा। प्रसुता की मोत के मामले में चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप,परिजनो ने किया प्रदर्षन,पुलिस पर भी आरोपी को बचाने का आरोप

बालोतरा। प्रसुता की मोत के मामले में चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप,परिजनो ने किया प्रदर्षन,पुलिस पर भी आरोपी को बचाने का आरोप

रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। बालोतरा के विष्नोई अस्पताल में प्रसव के दोरान चिकित्सक  की लापरवाही से करीब एक माह पुर्व महिला की मोत होने के मामले में मृतका के परिजनो द्वारा बालोतरा थाने में चिकित्सक के खिलाफ दर्ज करवाए गए मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नही की है। पुलिस की चलताउ कार्रवाई से मृतका के परिजनो में बालोतरा पुलिस के प्रती रोष व्याप्त है। मृतका के परिजनो ओर मोहल्ले के लोगो ने आज शहर में जुलुस निकाला ओर लापरवाह चिकित्सक ओर उसको बचाने का प्रयास करने वाले पुलिसकर्मियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। जुलुस में पुरूषो सहित बड़ी तादाद मे महिलाओ ने भाग लिया। उपखंड अधिकारी के कार्यालय के सामने महिलाओ ने काफी देर तक प्रदर्षन कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। मृतका के परिजनो का आरोप है कि विष्नोई अस्पताल में प्रसव के बाद से ही लगातार प्रसुता की हालत बिगड़ती जा रही थी,वे लोग चिकित्सक को बुलाते रहे पर किसी ने नही सुनी। बाद में नर्स ने प्रसुता को कोई इंजेक्षन लगाया जिससे रिएक्षन से उसकी मोत हो गई। मोत होने के बाद भी चिकित्सक मृतका के परिजनो को बरगलाते रहे ओर इलाज के नाम पर पांच घंटै रोक कर रखा तथा बाद में जोधपुर रैफर कर दिया। परिजनो ने पुलिस पर खुला आरोप लगाया कि आरोपी चिकित्सक ओर बालोतरा क थाना अधिकारी एक ही जाती के है जिस कारण मुकदमा दर्ज करवाए जाने के एक माह बाद भी पुलिस ने आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की है। मृतका के परिजनो ने उपख्ंाड अधिकारी व उप पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन देकर तुरंत कार्रवाई करवाने की मांग ओर कार्रवई नही होने पर आंदोलन पर उतरने की चेतावनी दी है। उधर बालोतरा पुलिस के अधिकारियो ने मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ओर जिला स्तर पर गठित मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आने के बाद ही नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है। उप पुलिस अधिक्षक अमृत जीनगर ने बताया कि मामले की पूरी निष्पक्षता से जांच करवाई जायेगी ओर किसी भी स्तर पर चिकित्सक की लापरवाही मिलने पर कानुनी कार्रवाई की जायेगी। वही विष्नोई अस्पताल के चिकित्सक डाॅक्टर फूसाराम विष्नोई ने बताया कि प्रसव के बाद मरीज को ब्रेन हेमरेज हो गया था जिस पर उसे तुरंत जोधपुर रैफर किया गया ओर रास्ते में उसकी मोत हो गई। जोधपुर में ही पोस्टमार्टम हुआ है जिसमें मोत के सर्जीकल कारणो में किसी प्रकार की लापरवाही सामने नही आई है।


आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल या राहतः 1 बजे तक आएगा फैसला, समर्थकों पर हल्का लाठीचार्ज

/बेंगलुरू. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के लिए आज का दिन बेहद अहम है। जयललिता और उनके तीन सहयोगियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में बेंगलुरु में एक विशेष अदालत आज दोपहर 1 बजे फैसला सुनाएगी। फैसला स्पेशल जज जॉन माइकल डिकुन्हा शनिवार को पारापन्ना अग्रहरा जेल कैंपस में बनाए गए अस्थाई अदालत में सुनाएंगे। जयललिता अपने वकीलों और तमिलनाडु के कुछ मंत्रियों के साथ कोर्ट परिसर में मौजूद हैं।इधर, कोर्ट परिसर में जुटे हजारों अम्मा समर्थकों को संभालने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज भी किया गया है। 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोर्ट परिसर के बाहर तैनात है। 
 आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल या राहतः 1 बजे तक आएगा फैसला, समर्थकों पर हल्का लाठीचार्ज
18 साल पुराना यह मामला तमिलनाडु से बाहर बेंगलुरु की एक अदालत में चल रहा है। अगर जयललिता के खिलाफ फैसला आया तो उन्हें दो से सात साल जेल की सजा मिल सकती है। दोषी पाए जाने पर उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा भी देना पड़ेगा। फिलहाल तमिलनाडु सरकार के मंत्री ओ.पनीरसेलवम, इडाप्पणी के पालानीस्वामी और नाथम आर विश्वनाथन भी जयललिता के साथ कोर्ट परिसर में मौजूद हैं।बताया जा रहा है कि चेन्नई स्थित पार्टी मुख्यालय में फैसला पक्ष में आने की स्थिति में समर्थकों ने पटाखों की व्यवस्था पहले ही कर ली है।

अगर सजा हुई तो...
- अगर जयललिता को 2 साल या कम की सजा मिलती है, तो नए जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत वह चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित हो जाएंगी। हालांकि उन्हें जमानत मिल जाएगी और जेल नहीं जाना पड़ेगा। दो साल से कम की सजा में अपील के लिए तुरंत जमानत का प्रावधान है।
- अगर 3 साल या ज्यादा की सजा मिलती है, तो जयललिता को तुरंत जेल जाना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में भी उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित भी होंगी।

समर्थकों के हंगामे की आशंका
रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट के फैसले के दौरान जयललिता की पार्टी AIADMK के नेता और हजारों समर्थक बेंगलुरु में जुटेंगे। इसके लिए एहतियातन बेंगलुरु में अलर्ट जारी कर दिया गया है। कोर्ट को भी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। कोर्ट के पास कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस, नगर के आर्म्ड रिजर्व और रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किए जाने की संभावना है। इस जगह को पांच स्तरीय सुरक्षा से किले में तब्दील कर दिया गया है। शुक्रवार को कोर्ट के फैसले के कागजात नए परिसर में पहुंचाए गए। 

अस्थाई जेल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पुलिस ने जेल परिसर को पांच स्तरीय सुरक्षा वाले किले में तब्दील कर दिया गया है। यहां हेलीपैड भी बनाया गया है, ताकि 'जेड प्लस' सुरक्षा में चलने वाली जयललिता चाहें, तो यहां हेलिकॉप्टर से उतर सकें। इसके अलावा सैकड़ों पुलिसकर्मी सादे कपड़े में भी तैनात होंगे। उल्लेखनीय है कि मामले में 20 सितंबर को ही फैसला आना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे 27 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया था। इससे पहले तमिलनाडु से बाहर केस की सुनवाई का फैसला रुकवाने की भी पूरी कोशिश की गई थी। बीते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस बारे में एक जनहित याचिका खारिज कर दी थी। इसे देखते हुए सुरक्षा के भारी-भरकम इंतजाम किए गए हैं।

अलवर।हवस का शिकार बनी लड़की ने जहर खाकर दी जान



अलवर। राजस्थान में अलवर के उद्योगनगर थाना क्षेत्र के देसूला खोर गांव में दुष्कर्म पीडिता ने जहरीला पदार्थ खाकर शुक्रवार को आत्महत्या कर ली।
थाना प्रभारी सुनील गुप्ता ने बताया कि गांव की पीडिता की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग पुत्री ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला विक्रम एवं उसके साथी उसे जबरन बाजरे के खेत में ले गए और विक्रम ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
minor girl commits suicide after gang  rape

इस घटना के बाद लड़की ने कमरा बंद कर जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। गुप्ता ने बताया कि बालिका के शव का अलवर के सामान्य अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। - 

सीकर। बेटे-बेटियों ने दिलवाई हत्यारिन मां को उम्रकैद

सीकर। तीन वर्ष पहले कुल्हाड़ी के वार से पति की हत्या करने के मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने शुक्रवार को आरोपित महिला को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
son and daughter got life imprisonment his mother

प्रकरण के मुताबिक 22 मई 11 को सुजानगढ़ निवासी आरोपित मोहनी देवी ने लोहे की कुल्हाड़ी से अनेक वार कर अपने पति सोहनराम को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान सोहनराम की मौत हो गई।

मृतक के भाई सुखाराम की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच कर न्यायालय में चालान पेश कर दिया। मामले को लेकर न्यायालय में कुल 12 बयान दर्ज किए गए।

जिनमें मृतक के आठ वर्षीय पुत्र नवरतन, नौ वर्षीय पुत्री दुर्गा व 12 वर्षीय पुत्री हंसा के बयान महत्वपूर्ण साबित हुए। अदालत ने गवाहो की सुनवाई,बयानो व साक्ष्यो के आधार पर मोहनीदेवी को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास व पांच हजार रूपए के अर्थ दंड की सजा सुनाई।

रिपोर्ट के मुताबिक हत्या का कारण यह बताया गया कि सोहनराम ने अपनी पत्नी मोहनीदेवी को रात को बाहर जाने पर टोका था। -  

टूरिज्म: जैसलमेर विश्व पर्यटन दिवस विशेष। टूरिज्म: रेत पर अब सुरीली रात का समां



विश्व पर्यटन दिवस  विशेष। टूरिज्म: रेत पर अब सुरीली रात का समां    


विमल भाटिया 


जैसलमेर राजस्थान के रेगिस्तान की शाम तब और भी खूबसूरत लगती है जब यहां लगे तंबुओं में बैठकर लोकनृत्य का आनंद उठाने का मौका मिल जाए. और जब तंबू में फाइव स्टार सुविधाएं भी हों तो आनंद कई गुना बढ़ जाता है. इसीलिए तो जैसलमेर के थार रेगिस्तान से 20-25 किलोमीटर दूर सम गांव की तरफ ढेरों टेंट रिसॉर्ट विकसित हो चुके हैं. यहां लगभग एक हजार सर्व सुविधायुक्त टेंट लगे हैं.


विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इन भव्य लक्जरी टेंटों में फाइव स्टार होटलों जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इनमें एसी लगे होते हैं, लाइव बारबेक्यू, गोल्फ कोर्स से लेकर स्विमिंग पूल जैसी लक्जरी भी मुहैया करवाई जा रही है. सैलानियों के लिए कैमल रेस (ऊंट दौड़), कैमल पोलो जैसे मनोरंजन के इंतजाम भी किए जा रहे हैं.

थार रेगिस्तान में बसी टेंटों की यह दुनिया वाकई अद्भुत है. सम के रेतीले धोरों की तरफ जाने वाले मार्ग पर दोनों ओर देखकर लगता है, जैसे यह टेंट रिसोर्ट का कोई छोटा-मोटा शहर हो. सारा इंतजाम देशी-विदेशी सैलानियों की पसंद को देखते हुए किया गया है. दरअसल रेगिस्तान में रात को रुकना पर्यटकों के लिए हमेशा रोमांच भरा रहा है. लेकिन सुविधाओं के अभाव में ज्यादा पर्यटक अपनी इस इच्छा को पूरा नहीं कर पाते थे.


इसलिए लगभग पांच साल पहले यहां आधुनिक सुविधाओं वाले टेट लगाने का चलन शुरू हुआ, जिसके चलते अब सालाना तीन लाख पर्यटक लक्जरी टेंटों का आनंद उठाने के लिए यहां आने लगे हैं. वे इन टेंटों में एक रात रुकने के लिए 3,000-10,000 रु. तक खर्च करने से गुरेज नहीं करते. टेंट का किराया उसमें मौजूद सुविधा के मुताबिक तय होता है.


सम के रेगिस्तान में सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित डेजर्ट स्प्रिंग नाम का टेंट रिसोर्ट बना रहे पर्यटन कारोबारी मयंक भाटिया कहते हैं, ‘‘पर्यटक आधुनिक सुविधाओं से युक्त टेंट चाहते हैं. उनकी मांग को देखते हुए हम 25 टेंटों का एक ऐसा लक्जरी टेंट रिसोर्ट बना रहे हैं जिसमें बड़ा गोल्फ कोर्स, टेनिस कोर्ट और बैडमिंटन कोर्ट होगा. टेंट के भीतर स्टडी टेबल, वार्डरोब, इलेक्ट्रॉनिक सेफ, फ्रिज, सोफा, मिनी बार, लाइव बारबेक्यू सहित और भी ढेरों सुविधाएं होंगी.’’


रेगिस्तान में पानी की जबरदस्त कमी तो हमेशा से ही रही है लेकिन रेगिस्तान के मध्य में होते हुए भी इन टेंटों में ठंडे और गरम पानी की लगातार सप्लाई होती है. टेंटों का निर्माण करवाने वाले ज्यादातर होटल व्यवसायी हैं जो पर्यटकों की शाम को रूमानी बनाने के लिए तरह-तरह के और भी कई प्रयोग कर रहे हैं. वे रेत के टीलों पर कैंडल लाइट डिनर की व्यवस्था करते हैं. ठेठ राजस्थानी लोक संगीत से सैलानियों की शामों को सुरीला बनाया जाता है. इसलिए इन यादगार लम्हों का लुत्फ उठाने के लिए आने वालों की तादाद बढ़ती चली जा रही है.


सम के टेंट रिसोर्ट राजस्थान डेजर्ट सफारी कैंप के मालिक उपेंद्र सिंह राठौड़ कहते हैं, ‘‘जैसलमेर के रेगिस्तान में लक्जरी टेंट दुबई के रेतीले टीलों पर बने हुए लक्जरी टेंटों की तर्ज पर बनाए जा रहे हैं. रेतीले टीलों पर मशाल लाइट डिनर, कैंडल लाइट डिनर की पर्यटकों के बीच खासी मांग है.’’


राठौड़ शाम-ए-जैसलमेर नाम से एक लक्जरी टेंट रिसोर्ट का निर्माण करवा रहे हैं. इस रिसोर्ट्स में रेतीले टीलों के बीच स्विमिंग पूल भी बनाया जा रहा है. इसमें नए शादीशुदा जोड़ों के लिए एक्सक्लूसिव कैंडल लाइट डिनर की सुविधा भी होगी, जो उनकी शाम को यादगार बना देगी.


लक्जरी टेंट के नए चलन की वजह है यहां पर आने वाले ऐसे सैलानियों का इस तरह की सुविधाओं की नियमित मांग करना. रेगिस्तान में ये सैलानी कुछ अलग और रोमांचक करने की इच्छा रखते हैं. जन्मदिन, शादी की सालगिरह और हनीमून मनाने के लिए रेत की धरती पर आने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है.


कई चर्चित हस्तियां भी गुपचुप तरीके से रेगिस्तानी शाम का लुत्फ उठाने के लिए थार आती हैं. भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रॉबर्ट ब्लैकविल भी अभी हाल ही अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने यहां आए थे. यहां पर ठेठ ग्रामीण परिवेश के बीच उन्होंने केक कैटरिंग सेरेमनी आयोजित की थी और इसके साथ ही कैंडल लाइट डिनर भी किया था. उनके अलावा पॉप स्टार मीका, दिवंगत ‘‘ग़ज़ल गायक जगजीत सिंह और दूसरी शख्सियतें भी खास मौकों पर जश्न मनाने के लिए यहां आ चुकी हैं.


टेंट कारोबारी टेंट पर्यटन को लोकप्रिय बनाने के लिए और भी कई तरह की योजनाओं पर काम कर रहे हैं. जैसा कि भाटिया बताते हैं, ‘‘यहां आने वाले सैलानी ढेर सारा फन और रोमांच चाहते हैं. इसलिए उनकी मांग को देखते हुए हम रेगिस्तान में चलने वाले डेजर्ट स्कूटर और दूसरे वाहन लाने की योजना पर भी काम कर रहे है. इसके अलावा डिनर ऑफ ड्यून्स (रेत के टीले पर बैठकर भोजन) के नाम से खास इंतजाम किए गए हैं, जिसके तहत अनगिनत लजीज व्यंजन उपलब्ध करवाए जाते हैं.’’


मेहमानों की सुख-सुविधा के लिए जितने भी इंतजाम किए जाते हैं उनमें हनीमून मनाने के लिए यहां आने वालों का खास ध्यान रखा जाता है. राठौड़ की सुनिए, ‘‘नव विवाहितों का हम पूरा ख्याल रखते हैं. खास उनके लिए रात के समय राजस्थानी लोक गीत-संगीत के अलावा ऑस्ट्रेलियन बैले डांस का भी आयोजन किया जाता है.’’


रोमांच को बढ़ाने के लिए उपेंद्र सिंह राठौड़ कुछ और भी प्रयोग कर रहे हैं. वे बताते हैं, ‘‘हम अपने टैंट रिसॉर्ट में एक स्पेशल मचान रेस्टोरेंट भी बना रहे हैं. सैलानी इस पर बैठकर सूर्यास्त के मनोहारी दृश्य का आनंद उठा सकेंगे. साथ में लजीज भोजन का लुत्फ भी ले सकेंगे.’’ यहां आने वाला बोर हो, इसकी संभावना कम होती है क्योंकि मनोरंजन के तमाम साधन मौजूद रहते हैं.


इनमें कैमल पोलो, कैमल रैस और कैमल सफारी तो है ही, इन सब से मन भर जाए तो कई सारे इंडोर गेम भी मौजूद हैं. रोमांच के बाद अगर थोड़ी शांति की जरूरत महसूस हो तो आप यहां की लाइब्रेरी में बैठकर पसंदीदा किताबें पढ़ सकते हैं.


पर्यटन व्यवसायी महासंघ के अध्यक्ष और रॉयल डेजर्ट सफारी कैंप के मालिक जितेंद्र सिंह राठौड़ कहते हैं, ‘‘पर्यटक रेगिस्तान के बीचोबीच रुकना चाहते हैं. इसीलिए संचालक अपने टेंटों में बेहतरीन आधुनिक सुख-सुविधाएं उपलब्ध करवाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. सम और खुहड़ी के रेतीले धोरों पर पसरे 1,000 से ज्यादा टेंटों में कैमल सफारी के लिए 700 से ज्यादा ऊंटों को लगाया गया है.’’


अपने शानदार किलों और हवेलियों के लिए प्रसिद्घ राजस्थान मुमकिन है, जल्द ही दुनिया भर में अपने खूबसूरत और अनोखे टैंट रिसॉर्ट्स के लिए भी पहचाना जाने लगे.








 

देवजी पटेल जैसलमेर जसवंत विश्नोई बाड़मेर के भाजपा जिला प्रभारी

देवजी पटेल जैसलमेर जसवंत विश्नोई बाड़मेर के भाजपा जिला प्रभारी 
Add caption


जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने शुक्रवार को पार्टी के जिला प्रभारियों की घोषणा की।

पार्टी सूत्रों के अनुसार परनामी ने प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र बोहरा को जयपुर शहर एवं श्याम सुंदर शर्मा को जयपुर देहात तथा विधायक एवं प्रदेश महामंत्री बाबू लाल वर्मा को दौसा का जिला प्रभारी बनाया गया हैं।

इसी तरह राजेन्द्र गहलोत को अलवर, सुरेन्द्र पारीक को सीकर, सुरेन्द्र पाल सिंह टी.टी. को झुंझुनूं, गजेन्द्र सिंह शेखावत को अजमेर शहर, संजय शर्मा को अजमेर देहात एवं राजकुमार रिणवा को नागौर का प्रभारी बनाया गया हैं।

भीलवाड़ा में बीरम देव सिंह, टोंक में सुनील कोठारी, कोटा शहर में भजनलाल शर्मा, कोटा देहात में श्रीकिशन पाटीदार, बूंदी में चन्द्रप्रकाश विजय, बारां में सुमन शर्मा, झालावाड़ में योगेन्द्र सिंह तंवर, भरतपुर में ओम बिडला, धौलपुर में रामचरण बोहरा, सवाईमाधेपुर में धर्मनारायण जोशी को प्रभारी बनाने की घोषणा की गई हैं।

करौली में मुकेश पारीक, उदयपुर शहर में मेघाराज लोहिया, उदयपुर देहात में श्रीचन्द कृपलानी, चित्तौड़गढ़ में दामोदर अग्रवाल, राजसमंद में अनिता भदेल, बांसवाडा में नारायण पंचारिया, डूंगरपुर में हरिओम सिंह राठौड़, प्रतापगढ में मुकेश दाधीच, गंगानगर में अजयपाल सिंह, बीकानेर शहर में ओम पालीवाल एवं बीकानेर देहात में स्वामी सुमेधानन्दं सरस्वती को जिला प्रभारी बनाया गया हैं।

इसके अलावा चूरू में महेन्द्र सिंह सोढी, हनुमानगढ में सत्यप्रकाश आचार्य, जोधपुर शहर में मोहनलाल गुप्ता, जोधपुर देहात के लिए सावंरलाल जाट, जैसलमेर के लिए देवजी पटेल, बाडमेर में जसवन्त विश्नोई, पाली में जोगाराम पटेल, सिरोही में नारायण सिंह देवल एवं जालोर में रामनारायण डूडी को प्रभारी बनाया गया हैं। -  

शुक्रवार, 26 सितंबर 2014

अमेरिका में मोदी की जनसभा को लेकर दीवानगी चरम पर



न्यूयॉर्क। भारतीय-अमेरिकी समुदाय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर दीवानगी चरम पर है। मैडिसन स्क्वायर गार्डेन [एमएसजी] पर रविवार को होनेवाली जनसभा में शामिल होने के लिए लोग किसी सीमा तक जाने को तैयार हैं। आलम ये है कि जिन लोगों को जनसभा का टिकट नहीं मिल सका है, वे लोग अब स्वयंसेवक बनने के लिए जुगाड़ भिड़ा रहे हैं। इस बाबत अटलांटा में रहने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर पलक जैन का कहना है, 'जब यहां स्वामी विवेकानंद आए थे, तो मैं नहीं थी। मैंने सरदार पटेल को भी नहीं देखा है। अब मैं अपने समय के भारत के महान नेताओं में शुमार नरेंद्र मोदी को देखने या उनका भाषण सुनने का मौका हाथ से गंवाना नहीं चाहती।'

इस कार्यक्रम के आयोजक भारतीय अमेरिकी समुदाय परिसंघ के मुताबिक, हफ्तों पहले सभी टिकट बिक जाने के बावजूद प्रतिदिन सैकड़ों पत्र, ईमेल और फोन कॉल आ रहे हैं। अमेरिका के अलावा कनाडा से भी लोग पूछताछ कर रहे हैं। मैरिलैंड निवासी डॉ. शंभु एन. बानिक 80 के दशक से इंदिरा गांधी, नरसिंह राव और अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान समारोहों से सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं। उनका कहना है कि मैंने भी अपनी जिंदगी में किसी दूसरे भारतीय नेता के प्रति ऐसी दीवानगी नहीं देखी है। मोदी की लोकप्रियता किसी रॉकस्टार जैसी हो गई है।

मोदी जब जनसभा को संबोधित करेंगे तो यह अमेरिकी इतिहास में पहला मौका होगा, जब किसी विदेशी शासनाध्यक्ष के सामने मैडिसन स्क्वायर गार्डेन खचाखच भरा हुआ रहेगा। आमतौर पर यहां किसी रॉकस्टार या खिलाड़ी का ही कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

जैसलमेर सभापति ने नक्कारे xen पंवार चलता किया

जैसलमेर सभापति ने नक्कारे xen  पंवार चलता किया 


जैसलमेर अधिशासी कार्यवाहक आयुक्त सभापति के बीच चल रही जंग के चलते अभियंता लक्ष्मण पंवार को जैसलमेर से सभापति निवेदन पर स्वायत शासन दिया , पांच रोज पूर्व xen प्रस्ताव स्वायत शासन विभाग को पंवार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भेजा था , जिसमे सभापति ने पंवार पर जनहित के विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगाया था साथ उनके जनविरोधी रवैये के कारन न्याय पालिका के आदेशो की पलना नहीं होने की दुहाई दी ,थी समस्त पार्षदो सहित सभापति के हस्ताक्षर युक्त इस अविश्वास प्रस्ताव पर विभाग ने कार्यवाही करते हुए लक्ष्मण पंवार तबादला कर दिया ,


सूत्रानुसार जैसलमेर को नया आयुक्त जल्द मिलाने वाला हैं ,नया आयुक्त आने तक उप खंड अधिकारी गजेन्द्र सिंह चारण कामकाज देखेंगे