रविवार, 31 अगस्त 2014

खास खबर, सेना भर्ती में हुआ बड़ा बदलाव

अलवर। सेना भर्ती में दौड़ और मेडिकल के बाद लिखित परीक्षा होती थी, लेकिन अगले माह से लिखित परीक्षा के बाद मेडिकल होगा।इससे अभ्यर्थियों के मेडिकल का भार कम होगा। यह बात सेना के डीजी (रिक्रूट) लेफ्टिनेंट जनरल बलबीर पामा ने शुक्रवार को पत्रकारों से कही।पामा यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में चल रही सेना भर्ती रैली के दौरान आए हुए थे।Career in Indian Armyउन्होंने बताया कि एक पद के लिए दस अभ्यर्थियों का मेडिकल होता है, लेकिन अब दो ही अभ्यर्थियों का मेडिकल होगा।कोई अभ्यर्थी किसी बीमारी के कारण मेडिकल में अनफिट हो जाता है तो वह दोबारा सेना भर्ती रैली में भाग नहीं ले सकेगा। -

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें