मंगलवार, 12 अगस्त 2014

सेक्सटिंग को लेकर झूठ बोलने में अव्वल हैं महिलाएं!

न्यूयॉर्क। सेक्सटिंग को लेकर शोध में एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है।

शोध के मुताबिक, सेक्सटिंग के दौरान महिलाएं झूठ बोलने में अव्वल हैं।
A survey says women turn liar while texting
सेक्सटिंग (सेक्सी और हॉट तस्वीरें या टेक्स्ट भेजना) के दौरान 24 प्रतिशत पुरूषों की तुलना में 45 प्रतिशत महिलाएं झूठ बोलती हैं।

अमेरिका में इंडियाना यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर माइकल ड्रोइन ने कहा, सेक्सटिंग के दौरान अधिकांश लोग झूठ बोलते हैं, ऎसा कर वे अपने पार्टनर को आनंदित करना चाहते हैं।

सेक्सटिंग के दौरान झूठ बोलने के पीछे के कारणों में पार्टनर को खुश करने या उसकी फैंटेसी को पूरा करने की चाहत भी शामिल है।

कुछ लोगों का कहना है कि वे अपने पार्टनर को तनाव से दूर रखने के लिए झूठ बोलते हैं।

कई लोगों पर किए गए अध्ययन के दौरान कुछ लोगों ने अपने पार्टनर को जोश में लाने के लिए झूठ का सहारा लेने की बात कही।

कुछ लोगों ने कहा कि वे यह जानना चाहते थे कि उनके झूठ बोलने पर उसका पार्टनर कैसी प्रतिक्रिया करता है।

अध्ययन के मुताबिक, कुछ लोग सेक्सटिंग के दौरान इसलिए भी झूठ बोलते हैं, क्योंकि वे ऊब चुके होते हैं या उनके आसपास कोई होता है।

शोधकर्ताओं ने हालांकि इस बात की हिदायत दी है कि सेक्सटिंग के दौरान झूठ बोलने से संबंधों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। - 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें