शनिवार, 9 अगस्त 2014

युवक की हत्या के बाद उदयपुर में तनाव, पुलिस बल तैनात -

उदयपुर। उदयपुर शहर में शुक्रवार रात समुदाय विशेष के दो युवकों ने एक एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। after murder police alert in udaipur
घटना का पता चलते ही शहर में साम्प्रदायिक तनाव व्याप्त हो गया। जिसके बाद मौके पर एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार हालात नियंत्रण में है।

पुलिस ने बताया कि अंबामाता इलाके में हाथीपोल के सामने शुक्रवार देर रात मोटरसाइकिल सवार समुदाय विशेष के दो युवकों ने पैदल जा रहे रोहित पर चाकुओं से हमला बोल दिया।

हमले के बाद आरोपी युवक मौके से भाग छूटे। वहीं लहुलुहान हालत में रोहित अपने पास ही स्थित ननिहाल पहुंच गया।

वहां से परिजनों ने रोहित को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

घटना का पता लगते ही पुलिस अधीक्षक अजय पाल लांबा मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

वहीं शनिवार सुबह एक समुदाय के लोगों ने हाथीपोल चौराहे पर जाम लगा दिया और दुकानें और मार्केट बंद करवा दिया।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों से समझाइश का प्रयास किया लेकिन लोग 10 लाख रूपए के मुआवजे और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी पर अड़ गए।

पुलिस के आलाधिकारियों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

जिसके बाद लोगों ने रास्ते से जाम हटाया।

घटना के बाद ऎहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस आरोपियो की धरपकड़ के प्रयास में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें