मंगलवार, 12 अगस्त 2014

लो आग गई दुनिया की पहली "मर्दों वाली ब्रा" जापान में -

लंदन। बढ़ी चर्बी के मर्दों के लिए एक खुशखबरी है।
world first man bra available in japan

उनकी लटकी हुई चर्बी को संभालने के लिए एक नया गारमेंट विकसित कर लिया गया है जो चर्बी को लटकने से रोकेगा।

इससे ऎसे लोग अब दिन और रात में आराम से रह पाएंगे। औरतों की तरह अब मर्दों के लिए भी ब्रा बना ली गई है।

जापान में तो यह ब्रा बाकायदा बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध भी करवाई जा रही है।

जापानी भाषा में इस "फ्लोरल गुडनाइट ब्रा" को "काह आयासुमि ब्रा" बोला जाता है।

यह ब्रा मर्दों को 24 घंटे धरती के गुरूत्वाकर्षण से बचाने का वादा करती है, लेकिन अभी इस ब्रा को लेकर मर्दों में जागरूकता की कमी है।

इस ब्रा को दिन और रात दोनों समय पहना जा सकता है। इसके साथ में इससे मिलता जुलता अंडरवियर भी उपलब्ध करवाया गया है अंडरगारमेंट का यह जोड़ा पिंक, यैलो और लाइम ग्रीन कलर्स के फ्लोरल पैटर्न में मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें