मंगलवार, 12 अगस्त 2014

भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बचे सुनील गावस्कर

मैनचेस्टर। महान भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर इंग्लैण्ड में सड़क दुर्घटना में चमात्कारिक रूप से बाल-बाल बचे। वे चौथे टेस्ट की समाप्ति के बाद मैनचेस्टर से लंदन जा रहे थे इसी दौरान हादसे के शिकार हो गए। लंदन जाने के दौरान गावस्कर की जगुआर कार दांयी ओर घूमते हुए सामने से आ रही कार से टकरा गई।
गावस्कर गाड़ी में अपने दोस्त चंद्रेश पटेल के साथ पीछे बैठे थे। जबकि इंग्लिश कमेंटेटर मार्क निकोलस आगे ड्राइवर के पास बैठे थे। सामने वाली कार वहीं पर टकराई जहां पर गावस्कर बैठे थे। जोरदार टक्कर के बाद भी कार के अंदर बैठे किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई। रोड पर तेज बारिश हो रही थी जिसके चलते दुर्घटना से कुछ पल पहले ही मास्टर ब्लास्टर ने अपने ड्राइवर को सावधानी बरतने की सलाह दी थी। लेकिन कुछ पल बाद ही यह हादसा हो गया।
Sunil Gavaskar escapes in a car crash in London

हादसे के बाद गावस्कर ने कहाकि, भगवान ने उन्हें बचा लिया। मूसलाधार बारिश हो रही थी और हमारी कार तेजी से दौड़ रही थी। शुक्र है कि इतने डरावने हादसे के बाद भी किसी को चोट नहीं लगी। हादसे के बाद सभी लोगों को कार छोड़नी पड़ी और पैदल ही नजदीकी रेलवे स्टेशन तक जाना पड़ा। -  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें