बुधवार, 13 अगस्त 2014

पाकिस्तान ने मोदी से कहा - अरोप लगाना बंद करें

Stop blame game: Pakistan`s response to PM Narendra Modi

इस्लामाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान को छद्म युद्ध छेड़ने के लिए लगाई गई लताड़ के बाद पाकिस्तान ने कड़ा जवाब भेजा है। पाकिस्तान सरकार की तरफ से जारी किए गए बयान में मोदी के आरोप को निराधार बताया गया है और यह भी कह गया है कि ब्लेम गेम में उलझने की बजाए दोनों देशों को सारे मामले पर बातचीत कर समाधान ढूंढने में ध्यान लगाया चाहिए। गौरतलब है कि मोदी ने मंगलवार को कशमीर में कहा था, "पाकिस्तान में भारत से युद्ध करने का दम नहीं, इसलिए वह आतंकवादियों की आड़ लेकर छद्म युद्ध छेड़े हुए है। इस छद्म युद्ध में जितने बेगुनाह लोगों और सैनिकों की जान गई है, वह परंपरागत युद्ध से कहीं ज्यादा है।"मोदी ने यह तेवर सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रहे युद्ध विराम के उल्लंघन के बाद दिखाया। इससे पहले 26 मई को मोदी ने शपथ ग्रहण समारों में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आमंत्रित कर पाकिस्तान की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया था। मोदी ने कहा, "ऎसा छद्म युद्ध पूरी दुनिया में चल रहा है। बेगुनाहों की जान जा रही है।"



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें