मंगलवार, 19 अगस्त 2014

कल्याण सिंह होंगे राजस्थान के नए राज्यपाल, औपचारिक एलान बाकी -

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता कल्याण सिंह राजस्थान के अगले राज्यपाल होंगे। इस बात की जानकारी खुद कल्याण सिंह ने सोमवार को अपने गृह नगर एटा में दी। Kalyan Singh reveals he is going to Rajasthan
एटा में कल्याण सिंह ने कहाकि, मुझे राजस्थान जाना है, इसलिए विदाई लेने आया हूं। पार्टी ने आदेश दिया है इसलिए जाना तय है। राजस्थान का महामहिम बनने में कोई बाधा नहीं है, सिर्फ औपचारिक आदेश आना बाकी है। इस दौरान कल्याण की आंखों से आंसू बह निकले । हालांकि उन्होंने खुद को संभाला और कहाकि दूर जा रहा हूं लेकिन आपको दिल से दूर नहीं होने दूंगा।

हालांकि शुरूआत में कल्याण सिंह ने शुरूआत में राजस्थान जाने से इनकार किया था। गौरतलब है कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक के पास राजस्थान के राज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी हैं। उन्हें यह जिम्मेदारी मार्गरेट आल्वा के रिटायर होने के बाद दी गई थी। कल्याण सिंह दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और उनके ही कार्यकाल के दौरान बाबरी विध्वंस हुआ था। -  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें