मंगलवार, 5 अगस्त 2014

शाहपुरा में कुरान जलाने से फैला तनाव

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाडा जिले के शाहपुरा कस्बे में मंगलवार को एक धार्मिक स्थल एवं पवित्र पुस्तक को क्षति पहुुंचाने को लेकर तनाव उत्पन्न हो गया लेकिन स्थिति नियंत्रण में बताई गई हैं।
tension spread in bhilwara due to religious sites damaged

पुलिस सूत्रों के अनुसार अज्ञात सामाजिक कटकों द्वारा शाहपुरा-जहाजपुर सडक मार्ग पर स्थित दरगाह तथा पवित्र पुस्तक कुरान को आग लगाकर आंशिक रूप से क्षति पहुंचाने को लेकर कस्बे में तनाव फैल गया।

घटना की जानकारी सुबह तब लगी लब लोग नमाज के लिए दरगाह पहुंचे। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के लोग विरोध में एकत्रित होने लगे तथा सरकार विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी।

सूत्रों ने बताया कि तनाव बढते देख आस पास से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर स्थिति पर नियंत्रण किया। जिला प्रशासन एवं पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच कर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दरगाह में पवित्र स्नान के बाद जली हुई चादर को बदल दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें