शनिवार, 2 अगस्त 2014

50 लाख की रिश्वत लेते सिंडीकेट बैंक के CMD एस के जैन समेत छह गिरफ्तार



सीबीआई ने कथित तौर पर 50 लाख रुपये की रिश्वत लेने के संबंध सिंडीकेट बैंक के CMD एस के जैन समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है.
50 लाख की रिश्वत लेते सिंडीकेट बैंक के CMD एस के जैन समेत छह गिरफ्तार
सीबीआई. ने घूस लेने के आरोप में सार्वजनिक क्षेत्र के सिंडिकेट बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एस.के. जैन के खिलाफ शनिवार को एक मुकदमा दर्ज किया तथा इस सिलसिले में देश के 20 ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं.

श्री जैन पर आरोप है कि उन्होंने कुछ कंपनियों की ऋण सीमा बढ़ाने के एवज में घूस लिया था. सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि जांच एजेंसी इस सिलसिले में दिल्ली. बेंगलूर. मुम्बई और भोपाल के 20 ठिकानों पर छापे मार रही है.

सीबीआई सूत्रों के अनुसार छापेमारी के दौरान घूस की कथित राशि (50 लाख रूपये) बरामद कर ली गई है. छापे में अनेक परिसम्पत्तियों के कागजात एवं आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किये गए हैं.

इस मामले में कुछ अन्य लोगों से पूछताछ चल रही है. जांच अभी जारी है तथा विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें