शुक्रवार, 22 अगस्त 2014

जैसलमेर. कोहरा 25 तक विवाहिता नहीं मिली तो होगा बड़ा आंदोलन


जैसलमेर. कोहरा 25 तक विवाहिता नहीं मिली तो होगा बड़ा आंदोलन


हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति ने सीएम को भेजा ज्ञापन





जैसलमेर. कोहरा गांव से विवाहिता को भगा ले जाने का मामला अभी तक गरमाया हुआ है। पिछले दिनों उपजे विवाद के बाद कुछ दिन तक माहौल शांतिपूर्ण था। गुरुवार को एक बार फिर हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति के बैनर तले क्षेत्र के मौजिज लोग शहर में एकत्र हुए और आगामी रणनीति बनाने के लिए बैठक की। इस मौके पर पूर्व विधायक किशनसिंह भाटी, सांगसिंह भाटी, ताराचंद जोशी, चूनसिंह चौहान, स्वरूपसिंह, गिरधरसिंह, सवाईसिंह देवड़ा सहित कई लोग मौजूद थे।

आंदोलनकी चेतावनी : समितिने मांगों को लेकर कलेक्टर के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में बताया गया कि पिछले दिनों कोहरा गांव में कुछ लोगों ने जानबूझकर चारे के ठांव जलाए थे। पुलिस ने निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए। ज्ञापन में मांग की गई कि ये मुकदमें वापस लिए जाएं। अपहर्ता महिला को शीघ्र वापस लाया जाए, नहीं तो 25 अगस्त के बाद जिले में बड़ा आंदोलन होगा।
आरएसीरही तैनात

लोगोंकी भीड़ एकत्र होते देख पुलिस भी सक्रिय हो गई। शहर में जगह-जगह आरएसी के जवान तैनात कर दिए गए। खासतौर पर आसरी मठ के आसपास जहां मीटिंग हुई वहां पर बड़ी संख्या में आरएसी तैनात की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें