मंगलवार, 19 अगस्त 2014

हनुमानगढ़: छात्रसंघ चुनाव में हिंसा, 2 छात्रों की मौत

संगरिया(हनुमानगढ़)। छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया के पहले दिन मंगलवार दोपहर नामांकन दाखिल कर लौट रहे एक प्रत्याशी और उसके दो समर्थकों पर टिब्बी बस स्टैंड पर अन्य छात्र गुट की ओर से की गई गोलीबारी में दो जने गंभीर घायल हो गए, जिनकी बाद में जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई।

छर्रे लगने से बस का इंतजार कर रहे एक छात्र सहित तीन यात्री भी घायल हो गए, जिन्हें कस्बे के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। दिनदहाड़े इस वारदात के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई और बाजार बंद हो गए।

कार में फरार हुए हमलावरों की तलाश में पुलिस दल हरियाणा क्षेत्र में दबिश दे रही है, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। एहतियात के तौर पर पुलिस ने हरियाणा-पंजाब सीमा को सील कर सघन तलाशी अभियान शुरू किया है।

पुलिस के अनुसार स्वामी केशवानंद महाविद्यालय (ग्रामोत्थान विद्यापीठ) में राजनीति विज्ञान एमए (पूर्वार्द्ध) में अध्ययनरत छात्र दिनेश बिश्नोई एवं एमए (उत्तरार्द्ध) के परमीत बिश्नोई के बीच छात्र संघ अध्यक्ष पद की दावेदारी को लेकर पिछले कुछ दिनों से रंजिश चल रही थी।

मंगलवार सुबह 11.15 बजे दिनेश बिश्नोई ने अपने समर्थकों के साथ शांतिपूर्वक ढंग नामांकन दाखिल किया और इसके बाद कार, मोटरसाइकिल रैली निकाल रहे थे। करीब डेढ़ बजे जैसे ही इनका काफिला ओवरब्रिज पार करके टिब्बी बस स्टैंड की तरफ पहुंचा, वहां ट्रेफिक जाम का फायदा उठाकर पीछे से आई चंडीगढ़ नंबर की कार में सवार युवकों ने कार में सवार दिनेश व उसके साथियों पर फायरिंग शुरू कर दी।

two die in election dispute in hanumangarh

गोली लगने से जंडवाला बिश्नोईयां (हरियाणा) निवासी अमनदीप उर्फ सोनू बिश्नोई (26) पुत्र रघुवीर एवं संदीप उर्फ पारूल उर्फ पेट्रोल (25) पुत्र रघुवीर बिश्नोई गंभीर घायल हो गए, जबकि दिनेश का बचाव हो गया।

इसी जगह बस का इंतजार कर रहे ढाबां निवासी निरंजन प्रजापत (35) पुत्र सरजीतसिंह, शेरगढ़ निवासी बाबरसिंह (61) पुत्र दलबारासिंह जट सिख व कालूवाणा (हरियाणा) निवासी आईटीआई चौटाला में अध्ययनरत छात्र नीरज (22) पुत्र कालूराम गोदारा छर्रे लगने से घायल हो गए। हमला करने के बाद आरोपी हरियाणा सीमा की ओर फरार हो गए।

उपचार के दौरान मौत
गोली लगने से गंभीर घायल सोनू व पारूल को उनके समर्थक जिला अस्पताल ले गए, जहां ऑपरेशन के दौरान गोलियां निकालते समय उनकी मौत हो गई। इनके पांच गोलियां लगी थी।

मच गई अफरा तफरी
दिनदहाड़े गोलीबारी से बाजार में अफरा तफरी मच गई। अनेक लोग दुकानें बंद कर भाग गए। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विजय मीणा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घायलों को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया।

पुलिस ने मौके से जिंदा व चले हुए कारतूस बरामद किए। हमलावर कौन थे, फिलहाल इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। उनके हरियाणा सीमा की ओर से भागने की जानकारी मिलने पर अन्तराज्यीय सीमा सील कर पुलिस दल को हरियाणा क्षेत्र में भेजा गया, लेकिन शाम तक उनका कोई सुराग नहीं लगा। -  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें