बुधवार, 23 जुलाई 2014

अजमेर।आरपीएससी ने निकाली भर्तियां

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्राविधिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता के 343 पदों के लिए राजस्थान तकनीकी अभियांत्रिकी सेवा नियम के तहत मंगलवार देर रात भर्तियां निकालीं हैं।

इसके तहत प्रवक्ता सिविल अभियांत्रिकी विभाग में 27, यांत्रिकी अभियांत्रिकी 58, विद्युत अभियांत्रिकी 76, इलेक्ट्रॉनिक्स अभियांत्रिकी 56, कम्प्यूटर अभियांत्रिकी 46, भौतिक शास्त्र 8, रसायन शास्त्र 7, गणित के 19 पदों के लिए भर्ती निकाली है।

इसी प्रकार अंग्रेजी में 18, केमिकल अभियांत्रिकी 5, टेक्सटाइल डिजाइनिंग 14 व कॉस्टूयम डिजाइन व ड्रेस मेकिंग में 9 पदों सहित कुल 343 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
rpsc vacancy for lecturers in technical education department
आयोग सचिव नरेश कुमार ठकराल के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 से 29 अगस्त तक चलेगी। चयन प्रक्रिया, परीक्षा पद्धति, आयु सीमा में छूट आदि के प्रावधान आयोग की ओर से जारी सूचना में दर्शाई गए हैं।

कृçष्ा विभाग में 86 पदों पर होगी भर्ती
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कृçष्ा विभाग में विभिन्न पदों में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आयोग ने मंगलवार रात भर्ती संबंधी विज्ञापन आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होगी तथा 29 अगस्त तक चलेगी।

आयोग सचिव नरेश कुमार ठकराल के अनुसार कृçष्ा अनुसंधान अधिकारी कृçष्ा वनस्पति में 2, शस्य 14, पौध व्याधि 7, कीट 7, शस्य विज्ञान 12, वनस्पति विज्ञान 11, पौध व्याधि विज्ञान 9, कीट विज्ञान 15 व उद्यान में 6 पदों सहित कुल 86 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए निर्घारित योग्यताएं व आयु सीमा की छूट विज्ञापन में दर्शाई गई है।

-  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें